दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 125 पर पहुंचा, बीते 6 महीने में सबसे ज्यादा केस

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में 125 केस आए हैं और बीते 6 महीने में यह संख्‍या सबसे ज्यादा है. इससे पहले दिल्‍ली में 22 जून को 134 केस दर्ज किए गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में 125 नए कोरोना के केस आए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दिल्‍ली में कोरोना के नए केसों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में 125 केस आए हैं और बीते 6 महीने में यह संख्‍या सबसे ज्यादा है. इससे पहले दिल्‍ली में 22 जून को 134 केस दर्ज किए गए थे. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 624 पहुंच गई है, बीते पांच माह में सक्रिय मरीजों की दिल्‍ली में यह सबसे अधिक संख्‍या है. 16 जुलाई को सक्रिय यानी एक्टिव मरीजों का आंकड़ा  657 था.

भारत में ओमिक्रॉन से ठीक हुए पहले मरीज ने NDTV से साझा किया अपना अनुभव

दिल्‍ली में कोरोना केसों से जुड़ी खास बातें 
- दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के125 केस आए. बीते 6 महीने में यह संख्‍या सबसे ज्यादा है.
-सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 624 हुई, बीते 5 महीने में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज (16 जुलाई को 657 थे सक्रिय मरीज)
- लगातार तीसरे दिन 0.2 फीसदी है कोरोना संक्रमण दर
- बीते 24 घण्टे में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 25,102 है कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 289 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.043 फीसदी
- रिकवरी दर 98.21 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 125 केस, कुल आंकड़ा 14,42,515
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 58 मरीज, कुल आंकड़ा 14,16,789
-24 घंटे में हुए 63,313 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,21,64,981(RTPCR टेस्ट 56,511 एंटीजन 6802)
- कंटेनमेंट जोन्स की संख्या- 184
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

देश के कोरोना मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 6,317 नए केस सामने आए हैं. कल के मुताबिक यह संख्या 18.6 फीसदी ज़्यादा है. बता दें कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 138.96 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. वहीं देश में एक्टिव केस वर्तमान में 78,190 हैं. भारत में रिकवरी रेट वर्तमान में 98.40% है. पिछले 24 घंटों में 6,906 लोग ठीक हुए हैं. अब कुल ठीक होनेवालों की संख्या बढ़कर 3,42,01,966 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 318 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
सरकार ओमिक्रॉन के खिलाफ टीके के असर को जांचने में जुट गई

Featured Video Of The Day
NDTV Lead Story: Delhi में आज AQI@500: स्कूल हुए ऑनलाइन, WFH पर सरकार लेगी फैसला | Delhi Pollution