Delhi: कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक की फॉर्च्यूनर कार हुई चोरी, MCD चुनाव में करने आयी थी प्रचार

एमसीडी चुनाव में प्रचार के लिए दिल्ली पहुंची कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक की बदमाशों ने बुधवार देर रात गाड़ी चोरी कर ली. पंखुड़ी पाठक ने खुद मामले की जानकारी पुलिस को दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

एमसीडी चुनाव में प्रचार के लिए दिल्ली पहुंची कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक की बदमाशों ने बुधवार देर रात गाड़ी चोरी कर ली. पंखुड़ी पाठक ने खुद मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची मायापुरी थाना पुलिस ने पंखुड़ी पाठक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा पंखुड़ी पाठक ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर पूरे मामले की जानकारी दी है. कांग्रेस नेता ने चोरी की वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें बदमाश उनकी गाड़ी को चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में पहले एक गाड़ी दिखाई दे रही है. जिससे बदमाश आते हैं और पंखुड़ी पाठक की गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें छेड़छाड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उसके बाद दूसरीं बार स्कूटी से बदमाश आते हैं और वह गाड़ी चोरी कर ले जाते हैं. बदमाशों ने करीब 15

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
New Year 2026 Rashifal: नए साल में कैसा है आपकी राशि का हाल? Tarot Card के जरिए कैसे रहेगा नया साल
Topics mentioned in this article