शराब घोटाला : ED का दावा- के कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया संग रची साजिश, AAP बोली - एक भी सबूत नहीं

ED के मुताबिक, जांच में खुलासा हुआ है कि नई आबकारी नीति से लाभ उठाने के लिए के.कविता ने आप पार्टी के नेताओं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर साजिश रची थी. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

आबकारी नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ED की जांच में आरोपी के. कविता के साथ केजरीवाल का नाम भी जुड़ा है. के कविता की गिरफ्तारी को लेकर ED के स्टेटमेंट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी परेशानी बढ़ सकती है. ED के मुताबिक, जांच में खुलासा हुआ है कि नई आबकारी नीति से लाभ उठाने के लिए के.कविता ने आप पार्टी के नेताओं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर साजिश रची थी. 

नई आबकारी नीति से निजी लाभ पाने की एवज में आप पार्टी नेताओं  तक 100 करोड़ रुपये पहुचाये गए.  साजिश के तहत नई शराब नीति में होलसेलर्स के जरिये लगातार रिश्वत का पैसा आप पार्टी तक पहुंचाया जाता रहा. साजिश के तहत साउथ लॉबी द्वारा एडवांस में दी गयी करोड़ों रुपये की रिश्वत को शराब पर प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाकर वसूलना और इस नीति से दोगुना मुनाफा कमाना था. 

ED के बयान पर AAP ने क्या कहा? 
प्रवर्तन निदेशालय के दावे पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. आप की तरफ से कहा गया है कि ED के पास एक भी सबूत नहीं है. मामला कोर्ट में है तो ED इंतजार क्यों नहीं कर रही है. ED भाजपा का राजनीतिक हथियार बन गई है. - भाजपा किसी भी कीमत पर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है. भाजपा अरविंद केजरीवाल से डरी हुई है.

Advertisement

आतिशी ने ईडी पर बोला हमला
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा है कि ईडी ने मीडिया में एक बयान दिया है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ. क्या जमाना आ गया है अब इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी मीडिया में खबर प्लांट कर रही है. ईडी का ऐसा बयान साफ-साफ दर्शाता है कि आज की डेट में ईडी - सीबीआई यह भाजपा के गुंडे बनकर रह गए हैं. ईडी के पास अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है लेकिन फिर भी समन पर समन भेजे जा रही है. अरविंद केजरीवाल का समन पर ना आना सही है या गलत कानूनी है या गैरकानूनी है खुद ईडी यह कोर्ट तय करेगा. ईडी कोर्ट जा चुकी है. लेकिन ईडी कानून की प्रकिया का सम्मान नही करती है. ईडी इंतजार नहीं कर सकती की कोर्ट अपना फैंसला दे. इसलिए कभी समन देकर तो कभी मीडिया में बयान देकर अपना असली राजनीतिक रंग दिखा रही है. 

Advertisement

क्या है दिल्ली शराब नीति मामला?
दिल्ली सरकार नवंबर 2021 में राजधानी के शराब विक्रेताओं के लिए एक नई नीति लेकर आई थी. नई नीति के तहत सरकारी दुकानों की बजाय शराब के स्टोर बेचने के लिए प्राइवेट पार्टियों को लाइसेंस के लिए आवेदन करने की परमिशन दी गई थी. दिल्ली सरकार का कहना था कि नई नीति लाने से शराब की कालाबाजारी रुकेगी, दिल्ली सरकार का राजस्व बढ़ेगा और ग्राहकों को फायदा होगा.  केजरीवाल सरकार की नई नीति में शराब की दुकानों को आधी रात के बाद भी खुले रहने की परमिशन दी गई थी. शराब विक्रेताओं को बिना किसी लिमिट के डिस्काउंट देने की भी परमिशन दी गई थी.  नई नीति आने के बाद कई निजी शराब दुकानों की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई और दिल्ली सरकार ने कलेक्शन में 27 प्रतिशत की वृद्धि का दावा किया था.

Advertisement

जांच एजेंसी ने कई नेताओं को किया है गिरफ्तार
 दिल्ली सरकार की यह नीति जल्द ही मुश्किल में पड़ गई. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मामले में गड़बड़ी का अंदेशा जताया.  जुलाई 2022 में दिल्ली के मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर मनीष सिसोदिया पर नियमों को तोड़ने-मरोड़ने और शराब के लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ प्रदान करने का आरोप लगाते हुए, राज्यपाल ने सीबीआई जांच के आदेश दिए. जिसके बाद से एक जांच एजेंसी की तरफ से एक के बाद एक राजनेताओं की गिरफ्तारी हुई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- : 

Featured Video Of The Day
Stock Market Crash: शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट की क्या है असल वजह? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article