- दिल्ली-एनसीआर में डीजल के पंद्रह साल पुराने और पेट्रोल के दस साल पुराने वाहनों पर कोर्ट ने प्रतिबंध लगाया है
- CM रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.
- दिल्ली सरकार ने SC में याचिका दायर कर BS-6 वाहनों को BS-4 वाहनों से कम प्रदूषण फैलाने वाला बताया है.
दिल्ली-एनसीआर में डीजल के 15 साल पुराने और पेट्रोल के 10 साल पुराने वाहनों पर कोर्ट से लगाए प्रतिबंध को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है. रेखा गुप्ता ने कहा सरकार प्रदूषण कम करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. पहले की सरकारों की वजह से ऐसे हालात हैं. पहले काम नहीं किया गया. इसी वजह से कोर्ट के ऐसा आदेश देना पड़ा. कोर्ट को चाहिए को वो इस प्रतिबंध को हटाए. ऐसे तो कल को कह सकते हैं कि कोई घर से ही मत निकलो.
केवल उम्र के आधार पर ऑफ-रोड वाहनों के लिए यह निर्देश मध्यम वर्ग की आबादी को असमान रूप से प्रभावित करता है. जिनके वाहन कम इस्तेमाल किए जाते हैं. अच्छी तरह से रखरखाव किए जाते हैं और प्रदूषण मानदंडों का पालन करते हैं.कई स्टडी से संकेत मिलता है कि इन वाहनों का वार्षिक माइलेज अक्सर काफी कम होता है और कुल उत्सर्जन में इनका योगदान नगण्य होता है.