क्या हिमालय पर जाने का विचार है? मंच पर खड़े पवन कल्याण से ऐसा क्यों बोले PM मोदी, पढ़िए

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण से बेहद गर्मजोशी से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर अब वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और पवन कल्याण की मुलाकात.
नई दिल्ली:

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह की एक तस्वीर आज चर्चा के केंद्र में है. तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पवन कल्याण हैं. दोनों के चेहरे पर मुस्कान तैर रही है. एक-दूसरे के हाथ दोनों के हाथों में है. इस दौरान दोनों ने बेहद गर्मजोशी से बातचीत भी हुई. दरअसल  रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह के साथ-साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम शामिल होने पहुंचे थे. इसी कड़ी में पवन कल्याण भी रामलीला मैदान में मौजूद थे.

जब पीएम मोदी मंच पर आए तो सभी नेता कतार में खड़े थे. इसी दौरान जब पीएम मोदी की नजर पवन कल्याण पर पड़ी तो रुके और फिर दोनों ने हाथ मिलाया. इस दौरान दोनों की ये तस्वीर कैमरे में कैद हुई. 

पीएम मोदी ने पवन कल्याण से पूछा- हिमालय पर जाने का विचार हैं क्या

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी से गर्मजोशी के साथ हुई मुलाकात के बारे में पवन कल्याण ने बाद में मीडिया से कहा- प्रधानमंत्री हमेशा मेरे साथ मजाक करते हैं. आज, उन्होंने मेरे पहनावे को देखा और मुझसे पूछा कि क्या मैं सबकुछ छोड़कर हिमालय जा रहा हूं. मालूम हो कि पवन कल्याण राजनीति में आने के बाद से अपना लूक बदल दिया है. अब वो ज्यादातर सूती कपड़ा पहनते हैं. अक्सर चादर ओढ़े नजर आते हैं.

पवन कल्याण ने कहा- PM मोदी, अमित शाह और BJP कैडर के लगातार मेहनत का परिणाम

शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा, मैं रेखा गुप्ता जी को बधाई देता हूं. उन्होंने इतिहास बनाया है. यह भाजपा और NDA की बड़ी जीत है. यह मेहनत का परिणाम है. दिल्ली में भाजपा की यह जीत पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी कैडर के लगातार मेहनत का परिणाम है.

Advertisement

Advertisement

भाजपा के मिशन दक्षिण में बड़े सहयोगी हैं पवन कल्याण

इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर पीएम मोदी ने पवन कल्याण से बड़ी गर्मजोशी से मुलाकात की. पीएम मोदी ने न केवल पवन कल्याण से हाथ मिलाया बल्कि उनका हालचाल भी जाना. पीएम मोदी और पवन कल्याण की इस गर्मजोशी भरी मुलाकात ने सियासी हलकों में नई चर्चा तेज कर दी है.

मालूम हो कि दक्षिण भारत में भाजपा तेजी से पैर पसार रही है. जिसमें पवन कल्याण भाजपा के बड़े सहयोगी हैं. ऐसे में पीएम मोदी हर मौके पर अपने सहयोगियों का ध्यान रखना नहीं भूलते. 

यह भी पढ़ें - दिल्ली की कैबिनेट ने ली शपथ: रेखा गुप्ता बनीं नई CM, जानें कौन हैं वो 6 नेता जो बने हैं मंत्री

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Eknath Shinde क्यों हो जाते है बार बार नाराज़? समांतर सरकार चलाने का आरोप