पंजाब के सरकारी स्कूलों को ठीक करेंगे, शिक्षकों को दी जाएंगे 8 गारंटी : अरविंद केजरीवाल

वहीं AAP सांसद भगवंत मान ने कहा कि किसी भी देश का आधार शिक्षा होता है . पंजाब में एजुकेशन सिस्टम है ही नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

पंजाब चुनाव को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने कहा है कि जैसे दिल्ली के स्कूल ठीक किये, वैसे ही पंजाब के स्कूल ठीक करेंगे. क्योंकि सिर्फ हमको ही ठीक करना आता है. केजरीवाल ने पंजाब में स्कूलों के खराब हालत पर बोलते हुए कहा कि 24 लाख बच्चों का भविष्य अंधकार में है. कई स्कूल में एक भी टीचर नहीं है. कई स्कूल में एक ही टीचर सारे सब्जेक्ट पढ़ा रहा हैं. स्कूलों की पुताई कराकर स्मार्ट बोला जा रहा है.

अरविंद केजरीवाल ने टीचर्स को ये 8 गारंटी दीं

1. पंजाब के टीचर्स के साथ मिलकर शिक्षा क्रांति लेकर आएंगे, पूरा मसौदा पेश करेंगे कुछ दिन बाद

2. सरकार बनते ही सभी ठेके वाले और आउटसोर्स टीचर्स को पक्का करेंगे

3. हर टीचर को उसके घर के पास पोस्टिंग देंगे. टीचर को मनमाफिक जगह पर पोस्टिंग देंगे और पारदर्शी ट्रांसफर पॉलिसी लाएंगे

4. टीचर्स से नॉन टीचिंग काम नहीं लिया जाएगा

5. सभी खाली टीचर वैकेंसी भरेंगे

6. टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजेंगे

7. टाइम बाउंड प्रमोशन

8. सभी टीचर्स और उनके परिवार को कैशलेस इंश्योरेंस

NDTV Exclusive: ऑटो चालक के घर डिनर करने पर बोले केजरीवाल, ''जितनों के घर जा सकता हूं, मैं जाऊंगा'' 

Advertisement

उन्होंने दिल्ली के स्कूलों चका उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शानदार काम हुआ है. 97.7% नतीजे दिल्ली के सरकारी स्कूलों के आ रहे हैं.  वहीं AAPसांसद भगवंत मान ने कहा कि किसी भी देश का आधार शिक्षा होता है . पंजाब में एजुकेशन सिस्टम है ही नहीं. स्कूल पर स्मॉर्ट लिख देने से स्कूल स्मॉर्ट नहीं होते. 10वी -12वी के बाद छात्र विदेश जा रहे हैं, क्योंकि यहां टीचर्स का ही बुरा हाल है तो छात्रों का क्या होगा. उन्होंने केजरीवाल से दिल्ली में स्कूलो के विजन को देखते हुए रोड मैप देने की मांग की. 

Advertisement
Topics mentioned in this article