CM आतिशी का आरोप- 3 महीने में 2 बार छीना घर, PWD ने दिया जवाब

PWD से जुड़े सूत्रों ने कहा कि CM आतिशी को बंगले से बाहर नहीं निकाला गया है. सच तो ये है कि वह कभी इस बंगले में शिफ्ट ही नहीं हुई थीं. PWD के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी को 17 AB मथुरा रोड पर स्थित सरकारी घर पहले से अलॉट है. उन्हें फिर से 2 बंगलों का ऑफर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के बाद ही एक और मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) आमने-सामने आ गई है. AAP ने मंगलवार को आरोप लगाया कि BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अलॉटमेंट कैंसिल करके दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का ऑफिशियल बंगला छीन लिया है. आतिशी ने कहा कि 3 महीने में 2 बार मुझसे मेरा घर छीना गया है. हालांकि, इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता. जरूरत पड़ने पर वो सड़कों पर उतरकर दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगी. दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के इन आरोपों पर अब PWD यानी पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट ने अपनी बात रखी है. 

PWD से जुड़े सूत्रों ने कहा कि CM आतिशी को बंगले से बाहर नहीं निकाला गया है. सच तो ये है कि वह कभी इस बंगले में शिफ्ट ही नहीं हुई थीं. PWD के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी को 17 AB मथुरा रोड पर स्थित सरकारी घर पहले से अलॉट है. उन्हें फिर से 2 बंगलों का ऑफर दिया गया है.

आइए जानते हैं क्या हैं आतिशी के बंगले का विवाद? AAP ने कौन-कौन से आरोप लगाए? PWD ने इन आरोपों पर और क्या कहा:-

Advertisement

आतिशी ने लगाए कौन से आरोप?
आतिशी ने मंगलवार को AAP के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर CM का ऑफिशियल बंगला छीनने का आरोप लगाया. उन्होंनें दावा किया कि बीते 3 महीने में उन्हें 2 बार बंगले से निकाला गया है. आतिशी कहती हैं, "केंद्र सरकार चाहे जो भी करे, मैं दिल्ली के लोगों के लिए काम करती रहूंगी. आधिकारिक आवास मेरे लिए मायने नहीं रखता. जरूरत पड़ने पर मैं सड़कों पर उतरकर दिल्ली के लोगों के लिए काम करूंगी."

Advertisement

आतिशी ने कहा, "जब उन्होंने मेरा आधिकारिक आवास छीन लिया, तो मैंने हमारी महिलाओं को 2,100 रुपये देने का संकल्प लिया था. मैं हमारे बुजुर्गों को फ्री हेल्थ केयर सर्विस भी मुहैया करूंगी."

Advertisement

PWD ने क्या दिया जवाब?
सूत्रों के मुताबिक, आतिशी के आरोपों पर PWD अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी से 6 फ्लैग स्टाफ रोड के बंगले का ऑफर लेटर इसलिए ले लिया गया, क्योंकि इसकी जांच जारी थी. BJP ने केजरीवाल के CM रहते इस बंगले पर अनियमितता और रेनोवेशन में करोड़ों रुपये खर्च करने का आरोप लगाया है. एलजी विनय कुमार सक्सेना ने इसकी जांच के आदेश दिए थे.

Advertisement

PWD सूत्रों ने बताया, आतिशी को इसलिए 2 बंगलों का ऑफर दिया गया है. उन्हें इनमें से अपने लिए एक बंगला फाइनल करना था. PWD ने बताया कि CM आतिशी को बंगला नंबर 2, 8 राज निवास लेन, सिविल लाइंस नई दिल्ली और बंगला नंबर 115, अंसारी रोड, दरियागंज, नई दिल्ली का ऑफर दिया गया था.

PWD सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को सरकारी बंगले से निकाला नहीं गया है. वो कभी इस बंगले में शिफ्ट ही नहीं हुई थीं.

आतिशी से इन कारणों से वापस लिया गया बंगला
- PWD ने बताया कि आतिशी को 1 सप्ताह के भीतर घर का कब्ज़ा लेना था. उन्होंने 3 महीने तक ऐसा नहीं किया. 

- 6 फ्लैग स्टाफ रोड अपने निर्माण में कथित भ्रष्टाचार के लिए CBI/ED की जांच के दायरे में है. इसलिए यहां CM को रुकने की इजाजत नहीं दी जा सकती.

-जब आतिशी को CM हाउस अलॉट किया गया था, तो एक शर्त रखी गई थी. ये शर्त यह थी कि CM हाउस की जांच CBI/ED कर रही है. लिहाजा नई CM को भी जांच में सहयोग करना होगा.

-हालांकि, आतिशी ने जानबूझकर सरकारी आवास का कब्जा नहीं लिया, ताकि घर बंद रहे और जांच एजेंसियों का काम प्रभावित हो.

बता दें BJP दिल्ली के CM हाउस को शीश महल बताती है. सबसे पहले PM मोदी ने एक रैली में शीश महल शब्द का इस्तेमाल किया था.

CM बंगला विवाद क्या है?
BJP ने 6, फ्लैग रोड पर बने दिल्ली के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास (CM हाउस) को शीश महल कहा है. इस बंगले में साल 2015 से 2024 (इस्तीफा देने तक) अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ रहते थे. BJP का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने CM रहते हुए इस बंगले के रेनोवेशन के लिए 45 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे. BJP ने दिसंबर में इस बंगले को लेकर एक वीडियो जारी किया था. पार्टी का आरोप था कि कैसे केजरीवाल ने जनता के पैसों से CM हाउस को 7 स्टार रिसॉर्ट बना डाला.

BJP ने लगाया क्या आरोप?
दिल्ली बीजेपी ने सरकारी रिपोर्ट के हवाले से दावा किया था कि दिल्ली के CM हाउस के रेनोवेशन के लिए कुल 44.78 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. असल में इसके लिए 43.70 करोड़ रुपये जारी किए गए थे. इसमें इंटीरियर डिजाइन और डेकोरेशन पर ही 11.30 करोड़ रुपये खर्च किए गए. केजरीवाल के बंगले के लिए सितंबर 2020 से जून 2022 के बीच 6 किस्तों में पैसा जारी किया गया.

सितंबर 2023 में CBI ने दर्ज किया केस
मई 2023 में पहली बार CM हाउस को लेकर BJP हमलावर हुई थी. इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने CBI डायरेक्टर प्रवीण सूद को चिट्ठी लिखकर CM हाउस रेनोवेशन मामले की जांच का काम सौंपा. सितंबर 2023 में CBI ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की. तब से इस केस की जांच चल रही है.

CPWD ने 3 इंजीनियरों को किया था सस्पेंड
अगस्त 2024 में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने दिल्ली CM हाउस पर फिजूलखर्ची करने के लिए 3 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया था. 

केजरीवाल ने दी थी सफाई
इस पूरे मामले पर अरविंद केजरीवाल ने 3 जनवरी 2025 को अपनी बात रखी थी. केजरीवाल ने कहा, "देशभर में 4 लाख से ज्यादा झुग्गियां और 15 लाख लोग बेघर हैं. PM मोदी का इन मुद्दों पर ध्यान क्यों नहीं जाता. उन्होंने 5 साल में सिर्फ 1,700 घर बनाए हैं." 
 

Featured Video Of The Day
Tirupati Stampede: हादसे के बाद तिरुपति पहुंचे CM Chandrababu Naidu, लेंगे हालात का जायजा
Topics mentioned in this article