पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की भारी जीत के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ईमानदारी, देशभक्ति और इंसानियत ही उनकी पार्टी की जीत का मूल मंत्र रहा है. एनडीटीवी से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि हम पंजाब में अपनी अपेक्षाओं और उम्मीदों पर खरा उतरे हैं. उन्होंने कहा,"पंजाब में हमारी जीत के दो बड़े कारण हैं. पहले तो लोग वहां के राजनीतिक दलों से खफा थे दूसरा, वे हमारे दिल्ली में काम करने के मॉडल से प्रभावित थे.
एनडीटीवी से सीएम केजरीवाल ने अपने निजी जीवन के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि पहले बहुत फिल्म देखा करता था. उन्होंने अपनी फेवरेट मूवी रंग दे बसंती बताई. साथ ही उन्होंने अपना फेवरेट सॉन्ग हम होंगे कामयाब बताया... बातचीत के दौरान केजरीवाल ने इस गाने की कुछ लाइनें भी गाकर सुनाईं.
गठबंधन की राजनीति पर केजरीवाल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम चुनाव लड़ने के लिए अन्य राजनीतिक दलों के साथ गठजोड़ करेंगे. वे जनता के लिए कुछ खास नहीं कर रहे हैं. जनता इतनी परेशान है कि उन्हें राजनीति से नफरत होने लगी है. हम यहां व्यवस्था बदलने आए हैं.