दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को अपने बर्थडे पर आई मनीष सिसोदिया की याद, कहा- "I Miss...."

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि वह अपने जन्मदिन पर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को याद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केजरीवाल को अपने बर्थडे पर आई मनीष सिसोदिया की याद

आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन है. इस मौके पर उन्होंने पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया को याद किया, जो कथित शराब नीति घोटाले में जेल में बंद हैं. दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री सिसोदिया को फरवरी में गिरफ्तार किया गया था और तब से वह जेल में हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'एक्स', (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "आज मेरा जन्मदिन है. बहुत से लोग अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! लेकिन मुझे मनीष की याद आ रही है, वह एक झूठे मामले में जेल में है. आइए आज हम सब प्रण करें कि हम भारत में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे. वही मजबूत भारत की नींव रखेगा. इससे भारत को नंबर 1 बनाने के हमारे सपने को साकार करने में मदद मिलेगी. इससे मनीष भी खुश होंगे.''

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की. पीएम मोदी ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर किए एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई. मैं उनके लंबे जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.''

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने पकड़ा एक और 'सुपर चोर', नाम है करोड़ों की संपत्ति और नेपाल में होटल

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी ने 'सदैव अटल' पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Hijab Controversy: हिजाब विवाद के बाद नरम पड़ी नुसरत, ज्वाइन करेगी नौकरी! Breaking News
Topics mentioned in this article