दिल्‍ली की सड़कों को मरम्मत के साथ बनाएंगे सुंदर, 250 लोकेशन पर ई-स्कूटर मुहैया कराएंगे : CM केजरीवाल

सीएम ने बताया कि इनका वर्क आर्डर 20 मार्च तक हो जाएगा और एक अप्रैल से काम शुरू हो जाने की उम्मीद है.  उसके बाद इसके बाद 6 महीने के अंदर हमें उम्मीद है कि सारा काम पूरा हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम दिल्‍ली की सड़कों की मरम्‍मत कराने के साथ इन्‍हें खूबसूरत बनाएंगे
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी सरकार ने राजधानी की सड़कों-फुटपाथों की मरम्‍मत के साथ इन्‍हें खूबसूरत बनाने का बीड़ा उठाया है. शनिवार को उन्‍होंने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, "आज दो सकारात्मक खबरें देने आया हूं. एक तो यह कि पिछले कई सालों से इस प्रोजेक्ट पर मैं काम कर रहा था वह सफल होता नजर आ रहा है. हम दिल्ली की सड़कों को बहुत खूबसूरत बनाना चाहते थे, इस पर मैं पिछले कई साल से काम कर रहा हूं, कई पायलट प्रोजेक्ट करवाए. अब यह प्रोजेक्ट सिरे चढ़ता हुआ नजर आ रहा है.  इसके तहत दिल्ली की 1400 किमी (45 फुट से चौड़ी PWD वाली) सड़कों को सुंदर और ठीक करने जा रहे हैं. इन सड़कों पर जितने भी फुटपाथ हैं और जितने भी सेंट्रल वर्ज हैं...सब रिपेयर होंगे. सारे टूटे हुए मैनहोल रिपेयर किए जाएंगे. टूटे हुए signage लगेंगे, साथ ही बिजली के टूटे हुए खंबे ठीक होंगे. subways की लाइट ठीक की जाएगी, फुटओवर ब्रिज रिपेयर होंगे.  सड़क के साइड वाली रेलिंग ठीक होगी और रोडसाइड फर्नीचर ठीक होगा. इसके अलावा सड़कों के सभी गड्ढे भरे जाएंगे."

उन्‍होंने बताया कि इनका वर्क आर्डर 20 मार्च तक हो जाएगा और एक अप्रैल से काम शुरू हो जाने की उम्मीद है.  उसके बाद इसके बाद 6 महीने के अंदर हमें उम्मीद है कि सारा काम पूरा हो जाएगा.  इसके बाद 10 साल का हम कॉन्ट्रैक्ट दे रहे हैं कि जब भी कुछ टूटेगा या खराब होगा तो वह तुरंत रिपेयर किया जाएगा. 10 साल के अंदर दो बार सड़क की रिसरफेसिंग की जाएगी. इन सड़कों पर तीन और छह महीने के अंतराल पर पेंटिंग की जाएगी ताकि जो निशान लगाए गए हैं वह साफ-साफ दिखे.

सीएम केजरीवाल ने बताया, इसके बाद हम अपनी सड़कों और फुटपाथ को 'वाश' करेंगे. मैकेनिकल स्वीपिंग के लिए हम खूब सारी मशीन हायर कर रहे हैं. सड़क के दोनों और जितने पेड़ पौधे हैं उनको भी धोया जाएगा. सड़कों को हफ्ते में तीन बार वाश किया जाएगा. सड़कों पर जो कूड़ा फैला रहता है उसको उठाने के लिए मशीन ला रहे हैं. मेकेनिकल स्वीपिंग के लिए हम 100 से ज्यादा मैं कि mechanised रोड स्वीपर हायर करने जा रहे हैं. इससे हर दूसरे या तीसरे दिन सड़क को साफ किया जा सकेगा यह हमारा अनुमान है. 150 से ज़्यादा टैंकर और स्प्रिंकलर हायर किए जा रहे हैं
250 एन्टी स्मोग कम hire की जा रही हैं। दिल्ली में नगर निगम के 250 वार्ड हैं तो हर वार्ड में एक मशीन होगी. यह वाला कॉन्ट्रैक्ट भी 10 साल के लिए होगा. इसके लिए रोजाना 10 हज़ार किलो लीटर पानी की ज़रूरत पड़ेगी. जल बोर्ड से जो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से पानी निकलता है जिसको हम यमुना में बहा देते हैं वह सड़क धोने के काम आएगा. किसी भी सड़क पर कोई भी पोस्टर बैनर आएगा तो उसको हटाया जाएगा. बड़े स्तर पर पेड़ पौधे लगाए जाएंगे, इसके लिए भी 10 साल का कॉन्ट्रैक्ट होगा. अगले 10 दिन में कैबिनेट से पास हो जाएगा.1 अप्रैल दिल्ली में यह सारा काम शुरू हो जाएगाउन्‍होंने बताया कि इस काम की थर्ड पार्टी मॉनिटरिंग का भी प्रावधान रखा गया है.पूरी दिल्ली में विशेष वाहन घूमेंगे जिन पर कैमरा लगे होंगे और देखेंगे, कहां कितना काम हो रहा है या कहां कमी है. कमी पाए जाने पर कॉन्ट्रैक्ट पर बहुत भारी जुर्माना लगेगा. यह सारा काम डैशबोर्ड पर होगा नागरिकता की सेंट्रलाइज तरीके से मॉनिटरिंग हो सके.कोई भी व्यक्ति कमी देखने पर शिकायत कर सकता है. इस प्रोजेक्ट में पहले साल में 4500 करोड़ का खर्च आएगा क्योंकि पहले साल में बहुत सारी मशीन हायर होंगी. उसके बाद साल दर साल खर्चा करीब 2,000 करोड़ पर आ जायेगा. 

Advertisement

दिल्‍ली के सीएम ने कहा, "दूसरी बात है ट्रांसपोर्ट. बसें हमने खूब खरीदी हैं लेकिन लास्ट माइल कनेक्टिविटी बड़ा इश्‍यु बना हुआ है.लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए हम ई स्कूटर लेकर आ रहे हैं. द्वारका के एरिया में हम एक पायलट प्रोजेक्ट करने जा रहे हैं. वहां 10 मेट्रो स्टेशन है और कहीं सारे बस स्टैंड है. द्वारका में 250 लोकेशन पर 1500 स्कूटर मुहैया कराएंगे. इंटीग्रेटेड टिकट होगी जिससे आप बस भी ले सकते हैं मेट्रो भी ले सकते हैं और यह ई-स्कूटर भी ले सकते हैं. ई-स्कूटर में आपको खुद ही ड्राइव करना होगा, इन 250 लोकेशन में कहीं से भी स्कूटर लीजिए और कहीं पर भी छोड़ दीजिए. इन स्कूटर में swapable बैटरी होगी और एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर चलेंगे. जिस दिन कंपनी के साथ एग्रीमेंट होगा उसके 4 महीने के अंदर 100 लोकेशन पर 500 स्कूटर आ जाएंगे. अगले 4 महीने में अगले 100 लोकेशन पर 500 स्कूटर आ जाएंगे और उसके अगले 4 महीने में सभी 250 लोकेशन पर 1500 स्कूटर आ जाएंगे. यह कॉन्ट्रैक्ट कंपनी को 7 साल के लिए दिया जाएगा. ये 250 लोकेशन वह है जहां पर सबसे ज्यादा फुटफॉल होता है जैसे मॉल, मेट्रो, बस स्टैंड, हॉस्पिटल, बाजार. बोली लगाने का पैमाना यह होगा कि जो कंपनी कम से कम पैसा जनता से चार्ज करने की बात कहेगी उसको कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा. "

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC
Topics mentioned in this article