Delhi: उपराज्यपाल अनिल बैजल पर भड़के CM अरविंद केजरीवाल, बोले- 'लोकतंत्र की इज्जत करें सर'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपराज्यपाल अनिल बैजल से नाराजगी एक बार फिर सामने आई है. उपराज्यपाल की एक बैठक को लेकर सीएम केजरीवाल ने उनपर हमला बोला है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यापल की बैठक पर जताई आपत्ति. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के एक बार फिर तल्खी सामने आई है. उपराज्यपाल की एक बैठक को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भड़क गए और ट्वीट कर कहा, ''चुनी हुई सरकार की पीठ पीछे ऐसी समानांतर बैठक करना संविधान और सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के फैसले के खिलाफ है. हम एक लोकतंत्र हैं. जनता ने मंत्रिपरिषद को चुना है. अगर कोई सवाल है तो आप अपने मंत्रियों से पूछिए. अफसरों के साथ सीधी बैठक करने से बचें. लोकतंत्र की इज्जत कीजिए सर.''

दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना के हालात और तैयारियों पर मुख्य सचिव समेत कई आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

बैठक के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट कर कहा था कि ''मुख्य सचिव, ACS (गृह और स्वास्थ्य), डिविजनल कमिश्नर, सचिव (स्वास्थ्य), DMRC के MD और अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना के हालात और भविष्य की तैयारियों को लेकर समीक्षा की''

Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद
Topics mentioned in this article