शाहदरा जिला पुलिस ने कस्तूरबा नगर (Kasturba Nagar) में एक महिला के साथ बदसलूकी (Sexual Harassments) के मामला में चार्जशीट दाखिल कर है. मामला 26 जनवरी 2022 को है जिसमें पिड़ित के साथ गैंगरेप कर उसे पीटा गया और बाद में उसके चेहरे पर कालिख पोतकर गलियों में घुमाया गया था. मामला विवेक विहार थाने में दर्ज किया गया था. दिल्ली पुलिस ने आज इस मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत चार्जशीट दखिल कर दी है. कुल 762 पेज की इस चार्जशीट में 21 आरोपी बनाए गए हैं जिसमें 12 महिलायें 4 पुरुष और 5 नाबालिग शामिल हैं. जानकारी के अनुसार जिस ऑटो में पीड़िता को अगवा किया गया था उसके मालिक दर्शन सिंह के खिलाफ IPC की धारा 201 के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है. चार्जशीट में कुल 48 गवाह शामिल किए गए हैं.
गौरतलब है, पुलिस ने वारदात के कुल 26 वीडियो (सोशल मीडिया से 12 और आरोपी के मोबाइल से 14) बरामद किये है. बता दें, मामले की जांच एसआईटी (SIT) कर रही है. जांच में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगे हुए हैं. पुलिस के मुताबिक साइबर टीम और एफएसएल की सहायता से वैज्ञानिक सबूत इकठ्ठे किये किए और आरोपियों की मनोवैज्ञानिक और मानसिक स्थिति का आकलन किया गया है. आरोपियों की तस्वीरें एफएसएल विशेषज्ञों द्वारा उनकी पहचान स्थापित करने के लिए ली गई हैं. वायरल वीडियो के स्रोत के लिए साइबर विशेषज्ञों की भी मदद ली गई है. मनोचिकित्सक पहले ही आरोपी व्यक्तियों की जांच कर चुके हैं. साथ ही आरोपितों के वॉयस सैंपल भी लिए जा रहे हैं.
क्या था पूरा मामला
26 जनवरी के दिन जब सारा देश गणतंत्र दिवस मना रहा था उसी दिन राजधानी दिल्ली के विवेक विहार के कस्तूरबा नगर में एक महिला का अपहरण करने के बाद उसके साथ बदसलूकी की गई,उसके साथ छेड़छाड़ की गई और फिर उसके बाल काटे गए, उसके चेहरे पर कालिख पोती गई और उसे गलियों में घुमाया गया, जूते की माला पहनाई गई.पूरी घटना के वीडियो बनाकर आरोपियों ने ही सोशल मीडिया पर वायरल किये.
इसके बाद महिला की छोटी बहन ने पुलिस को कॉल की और फिर मौके पर पहुँच कर पुलिस ने महिला को बचाया और महिला की लंबे समय तक काउंसलिंग कराई गई .पुलिस ने महिला की शिकायत पर गैंगरेप की एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस के मुताबिक महिला के साथ ये वारदात पुरानी रंजिश की वजह से अंजाम दी गई है. पीड़ित महिला शादीशुदा है. उसका एक बच्चा भी है. पीडित की बहन के मुताबिक महिला के पीछे पड़ोस में रहने वाला एक लड़का पड़ा था. बाद में उस लड़के ने 12 नवंबर को खुदकुशी कर ली थी.
जिसकी वजह से लड़के के परिवार वालों को लगता था कि वजह यही महिला है. लड़के की खुदकुशी के बाद दूसरे इलाके में महिला किराए पर रह रही थी. लड़के के चाचा का आरोप है उन्हें चाकू लगाया और उनकी भतीजी को कड़कड़डूमा से अपहरण कर लाया गया और कि गैंगरेप के बाद उसके सारे बाल काटे. चेहरे पर कालिख पोती और जूते की माला पहना कर गली में घुमाया. इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करके सख्त कार्यवाही की मांग की थी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके इस मामले में सख्त एक्शन की मांग की थी.
इसे भी पढ़ें : राजधानी के कड़कड़डुमा कोर्ट में झड़प, पुलिस और वकीलों के बीच हुईं मारपीट
हरियाणा: गुरुग्राम का गैंगस्टर 3 साल बाद गिरफ्तार, 6 हत्याओं को दे चुका था अंजाम
सात हत्याओं के आरोपी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दबोचा, कोर्ट से हुआ था फरार
इसे भी देखें : खबरों की खबर : क्या धर्मसंसद की हेटस्पीच पर दिल्ली पुलिस पर्दा डाल रही है?