दिल्ली में कार वर्कशॉप मालिक की गोली मारकर हत्या (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के दरियागंज में मुइनुद्दीन नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक दरियागंज में कार वर्कशॉप का मालिक है. रात करीब साढ़े दस बजे अपनी दुकान के सामने वाली गली में पेशाब करने गया था, वहीं खालसा स्कूल के बाहर स्कूटी में आए हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. दुकान में मौजूद साथी उसे LNJP हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. अभी तक ये भी साफ नहीं हो पाया है कि हत्यारों ने इस हत्या को किस मकसद से अंजाम दिया.
ये VIDEO भी देखें- बंदरगाहों पर फंसा हजारों टन गेहूं, सिर्फ 13 मई तक वाला ऑर्डर होगा निर्यात
Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumor: इमरान की मौत की खबर! उड़ गई बेटों की नींद | Syed Suhail | Asim Munir














