दिल्ली: दुबई जा रही फ्लाइट में बम होने की धमकी, विमान की ली गई तलाशी

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "सोमवार सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर आईजीआई हवाई अड्डे के डायल कार्यालय को ई-मेल प्राप्त हुआ जिसमें दिल्ली से दुबई जाने वाली उड़ान में बम रखा होने की धमकी दी गई थी."

Advertisement
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली से दुबई जाने वाले एक विमान में बम रखा होने की धमकी सोमवार को ईमेल के जरिए दी गई जो बाद में अफवाह साबित हुई. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "सोमवार सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर आईजीआई हवाई अड्डे के डायल कार्यालय को ई-मेल प्राप्त हुआ जिसमें दिल्ली से दुबई जाने वाली उड़ान में बम रखा होने की धमकी दी गई थी."

अधिकारी ने बताया कि विमान की तलाशी में कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई.

टोरंट जा रही फ्लाइट में भी बम की मिली थी धमकी

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है. इससे पहले भी दिल्ली से कनाडा के टोरंट जा रही एक फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली थी. इसके बाद विमान की तलाशी ली गई थी लेकिन उसमें किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : 

एयर कनाडा की दिल्ली से टोरंटो जा रही फ्लाइट में मिली बम होने की धमकी : दिल्ली पुलिस

पुलिस का टेस्ट लेना चाहता था 13 साल का बच्चा, भेज दिया फ्लाइट में बम की धमकी वाला ईमेल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Airport Roof Collapse: Terminal 1 पर मरम्मत का काम जारी, आज भी उड़ानें रद्द