पूरे स्कूल की चेकिंग की गई लेकिन अभी तक बॉम्ब स्क्वॉड को कुछ नहीं मिला है.
नई दिल्ली:
दिल्ली के साकेत में स्थित एमिटी स्कूल में एक बम होने का मेल आने से दशहत का माहौल उत्पन्न हो गया. इस मेल के बाद बम स्क्वॉड और फायरब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. मेल में 13 फरवरी को स्कूल को बम से उड़ा देने की बात कही गई है. इतना ही नहीं मेल में पैसों की भी मांग की गई है. इस मेल के बाद पूरे स्कूल की चेकिंग की गई लेकिन अभी तक बॉम्ब स्क्वॉड को कुछ नहीं मिला है. पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है.
Featured Video Of The Day
Delhi Blast के आरोपी Doctor Umar के वीडियो पर सुनें Psychologist के बड़े खुलासे | Red Fort Blast














