दिल्‍ली : नरेला में गैस लीक होने से ब्‍लास्‍ट, 6 लोग हुए घायल

दिल्‍ली के नरेला में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है. एक घर में गैस लीक होने से ब्‍लास्‍ट हो गया. ब्‍लास्‍ट की चपेट में आकर 6 लोग घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के नरेला इलाके में एक घर में LPG गैस लीक होने से ब्‍लास्‍ट हो गया. इस ब्‍लास्‍ट की चपेट में आकर 6 लोग घायल हो गए. घायल को तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल भर्ती किया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ये दर्दनाक हादसा आज सुबह के समय हुआ. सुबह करीब 7 बजे ह पुलिस को ब्लास्ट होने की खबर मिली. जिसके बाद तुरंत  पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. 

झुग्गियों में लगी आग

आज सुबह दिल्ली के शाहदरा की गीता कॉलोनी में भी अचानक से आग लग गई थी. रानी गार्डन की झुग्गियों में लगी आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंच गई थी. काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया. फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा, "हमें झुग्गियों में आग लगने की सूचना सुबह 2.25 बजे मिली... 12 फायर टेंडर यहां पहुंचे.  किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग बुझने के बाद जांच के बाद ही पुष्टि कर पाएंगे..."

Featured Video Of The Day
America में बर्फ़ के तूफ़ान की वजह Polar Vortex को समझिए | Snow Storm | Winter Storm Blair |US Storm