BJP का संकल्‍प पत्र का पार्ट-2 जारी, KG से लेकर PG तक मुफ्त शिक्षा का वादा

बीजेपी ने शुक्रवार को घोषणा की कि यदि वह दिल्ली की सत्ता में आती है तो आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से चलाई जा रही मुफ्त की योजनाओं को तो जारी रखेगी ही, साथ ही महिलाओं को 2,500 रुपये की सम्मान राशि भी देगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीजेपी संकल्प पत्र का दूसरा पार्ट जारी

दिल्ली में विधानसभा (Delhi Assembly Polls) जल्द होने जा रहे हैं. जिसके लिए तमाम पार्टियां वोटर्स को लुभाने में लगी है. बीजेपी ने मंगलवार को सकंल्प पत्र-2 (BJP Sankalp Patra) को जारी कर दिया है. जिसमें बीजेपी ने दिल्ली के लोगों से कई बड़े वादे किए हैं.. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र का पार्ट-1 जारी कर चुकी है, जिसमें पार्टी की तरफ से अहम घोषणाएं की गई हैं.

अनुराग ठाकुर ने जारी किया संकल्प पत्र

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के लिए भाजपा के संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी किया. संकल्प पत्र में सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को 'केजी' से 'पीजी' तक मुफ्त शिक्षा और युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 15 हजार की वित्तीय सहायता और 2 बार के यात्रा व आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति का वादा किया है. इसके अलावा भी कई वादे किए गए हैं.

बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी करते हुए कहा कि जब हम विकसित भारत की कल्पना करते हैं, तो विकसित दिल्ली की एक अहम भूमिका है. हमारे संकल्प दिल्ली को विकसित बनाने के लिए हैं. संकल्प से सिद्धि की ये यात्रा हम अगले 5 वर्षों में पूरी करेंगे. बीजेपी की जहां भी सरकारें रही, जन-कल्याण उनकी प्राथमिकता और केंद्र बिंदु रहा। केंद्र सरकार में भी हमने राज्यों के सहयोग से नागरिकों की समस्याओं का जहां समाधान किया, वहीं पर उनको सुविधाएं भी दी.

बीजेपी संकल्प पत्र-2 के बड़े वादे

  • भीमराव स्टाइपेंड योजना का ऐलान
  • 35 लाख एससी स्टूडेंट्स को देंगे स्कॉलरशिप
  • ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के लिए वेलफेयर बोर्ड बनाएंगे
  • प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्रों को 15 हजार
  • केजी से पीजी से मिलेगी मुफ्त शिक्षा
  • दिल्ली में हुए घोटालों की जांच कराएंगे

संकल्प पत्र-1 पहले हो चुका है जारी

बीजेपी का संकल्प पत्र-1 जारी करते हुए पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा था कि सत्ता में आने पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में महिला समृद्धि योजना को लागू किया जाएगा. बीजेपी अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के नाम से जारी करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड है कि उसने जो कहा, वह किया और जो नहीं कहा, उसे भी कर दिखाया. तब बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी सत्ता में आएगी तो महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपये दिये जाएंगे और मंत्रिमंडल की पहली बैठक में इसे मंजूरी दी जाएगी.

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया है इसका दूसरा हिस्सा आज जारी किया गया. आम आदमी पार्टी की सरकार वर्तमान में बिजली और पानी पर सब्सिडी देती है और साथ ही उसने महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में यात्रा मुफ्त कर रखी है. हाल ही में उसने सत्ता में वापस लौटने पर महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2,100 रुपये देने की घोषणा की. दिल्ली की 70 विधानसभा सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होना है जबकि नतीजे आठ फरवरी को आएंगे.

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने TikTok को 75 दिन का दिया समय कहा, या तो बात मानें या America में ऑपरेशन बंद करें