दिल्ली की एक सड़क पर दो राजनीतिक पार्टियों बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) का धरना प्रदर्शन हुआ और पुलिस के साथ खूब धक्का मुक्की हुई. दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर 500 मीटर के दायरे में जहां बीजेपी ने केजरीवाल के भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन किया वहीं इस सड़क पर केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ चुनाव को लेकर बीजेपी को घेरा. BJP के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि ED के समन से ध्यान भटकाने के लिए चंडीगढ़ का नाटक कर रहे हैं. केजरीवाल बताएं कि दो फीसदी कट का पैसा कहां है. ED का समन अगर अवैध है तो केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं जा रहे हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए और उनके इस्तीफे की मांग की.
केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है- वीरेंद्र सचदेवा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है. हर दिन सरकार का कोई कोई घोटाला लोगों के सामने उजागर हो रहा है.''उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार के संरक्षण में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) में घोटाला हुआ है.
आप ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
वहीं आप के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने चंडीगढ़ में हाल ही में हुए महापौर चुनावों में कथित गड़बड़ी को लेकर अपनी पार्टी कार्यालय से कुछ सौ मीटर दूर बीजेपी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया.
हम देश के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे : अरविंद केजरीवाल
विरोध-प्रदर्शन में पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर चंडीगढ़ नगर निगम जैसे छोटे चुनाव में यह किया जा सकता है तो जाहिर है लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में तो क्या-क्या ही हो सकता है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि लोकतंत्र इनके लिए जरूरी नहीं है, लेकिन हम देश के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं बीजेपी पर हमलावर भगवंत मान ने कहा कि ये लोग केजरीवाल को अंदर करने की सोच रहे हैं. केजरीवाल को तो अंदर कर दोगे लेकिन केजरीवाल की सोच को देश से कैसे बाहर करोगे.