दिल्ली BJP अध्यक्ष ने अयोध्या स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, रामलला के दर्शन को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

बीजेपी सांसद हर्ष वर्धन ने इस बारे में कहा, ''आज दिल्ली से जो श्रद्धालु निकले हैं, उनमें लोकसभा के भी इतने सारे कार्यकर्ता शामिल हैं, इसलिए मुझे ज्यादा खुशी हो रही है. यह पहला समूह बहुत भाग्यशाली है.''

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस ट्रेन को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया
नई दिल्ली:

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को बीजेपी सांसद हर्ष वर्धन की मौजूदगी में अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस ट्रेन को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया था. बीजेपी अध्यक्ष ने अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन के बारे में बात करते हुए कहा, ''लोग बेहद खुश हैं और सभी इसके लिए पीएम मोदी का शुक्रियाअदा कर रहे हैं. मैं भी इसके लिए रेलवे मिनिस्ट्री का दिल से शुक्रगुजार हूं.''

बीजेपी सांसद हर्ष वर्धन ने इस बारे में कहा, ''आज दिल्ली से जो श्रद्धालु निकले हैं, उनमें लोकसभा के भी इतने सारे कार्यकर्ता शामिल हैं, इसलिए मुझे ज्यादा खुशी हो रही है. यह पहला समूह बहुत भाग्यशाली है. मैं भी ऐसी ही ट्रेन में सफर करके भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या जाऊंगा.''

इसके अलावा आस्था स्पेशल नाम की भी एक ट्रेन की शुरुआत सोमवार को मुंबई के रेलवे स्टेशन से की गई है. पहली बार अयोध्या जा रहे एक भक्त ने कहा, "मैं उत्साहित हूं, खुशी व्यक्त नहीं कर सकता क्योंकि मुझे विश्वास नहीं था कि मुझे दर्शन करने का मौका मिलेगा. देवेंद्र फड़नवीस ने भी 'जय श्री राम' के साथ हमारा स्वागत किया.'' एक अन्य भक्त सुमन मौर्य ने कहा, "हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें रामलला के दर्शन करने का मौका मिल रहा है."

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा, ''देश में हर कोई उत्साहित है, हजारों लोग अपने परिवार के साथ राम लला मंदिर के दर्शन करने जा रहे हैं.'' अयोध्या के ऐतिहासिक मंदिर में श्री राम लला की 'प्राण प्रतिष्ठा' 22 जनवरी को आयोजित की गई थी, जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पुजारियों के एक समूह के नेतृत्व में अनुष्ठान किया था. 

अनुष्ठान के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गर्भगृह के अंदर मौजूद थे. इस कार्यक्रम में 1,500-1,600 प्रतिष्ठित अतिथियों सहित लगभग 8,000 लोगों ने भाग लिया था.

Featured Video Of The Day
DUSU Election Results पर Kanhaiyya Kumar का बयान, कहा- NSUI ने ज़ोरदार तरीक़े से चुनाव लड़ा
Topics mentioned in this article