भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी की तरफ से शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. पीसी में दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद प्रवेश वर्मा और नेता विपक्ष रामवीर बिधूड़ी ने हिस्सा लिया. पार्टी की तरफ से कहा गया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बेशर्मी के साथ झूठ बोला है कि शराब घोटाला नहीं हुआ है. बीजेपी ने सवाल खड़ा किया कि अगर शराब घोटाला नहीं हुआ तो सीबीआई जांच के बाद पॉलिसी क्यों चेंज किया गया.
बीजेपी ने पूछा कि मनीष सिसोदिया ये बताए कि विजय नैय्यर, पिल्लई जैसों से उनका क्या संबंध है. मनीष सिसोदिया ये बताएं कि शराब घोटाले के बाद अब तक वो मोबाइल क्यों बदलते रहे हैं कितने मोबाइल गायब किए. रामवीर बिधूड़ी ने आप सरकार से पूछा कि शराब निर्माताओं को वितरण का लाइसेंस क्यों दिए? नई शराब नीति से आय बढ़ाने की बात कही गई थी.दिल्ली सरकार की रिपोर्ट है कि नई शराब नीति लागू होने के बाद तीन हजार करोड़ का घाटा हुआ है जबकि शराब की बिक्री ज्यादा हो गई. ये कैसे संभव है?
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि शराब घोटाले के पांच आरोपी के बेल एप्लीकेशन को खारिज किया गया है. ED ने 74 करोड़ की संपत्ति को क्यों सील किया है? दिल्ली ही नहीं तेल्ंगाना सरकार के तार भी इस घोटाले से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पंजाब में कहा कि रेवन्यू 48 फीसदी बढ़ गया लेकिन वो ये नहीं बता रहे हैं कि सरकार को कितना फायदा हुआ? प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल अपना नार्को टेस्ट करवा लें. नार्को टेस्ट में बोल दें कि घोटाला नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें-