"24 साल से दिल्ली की जनता को लूट रही AAP और कांग्रेस" : BJP ने जारी किया 'आरोपपत्र'

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय में 40 पन्नों की पुस्तिका जारी की जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में है. इसका शीर्षक 'कांग्रेस और आप- लूट में भागीदार' है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को होने वाले मतदान से पहले दिल्ली भाजपा ने शुक्रवार को अपने 'इंडिया गठबंधन' के प्रतिद्वंद्वियों (आम आदमी पार्टी और कांग्रेस) के खिलाफ एक 'आरोपपत्र' जारी किया. इस 'आरोपपत्र' में पिछले दो दशकों से अधिक समय से शहर पर शासन करने वाली दोनों पार्टियों से जुड़े कथित घोटालों और भ्रष्टाचार को सूचीबद्ध किया गया है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय में 40 पन्नों की पुस्तिका जारी की जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में है. इसका शीर्षक 'कांग्रेस और आप- लूट में भागीदार' है.

आरोपों पर आप या कांग्रेस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई. 'आरोप पत्र' में कहा गया है, 'पहले 15 वर्षों तक कांग्रेस और अब पिछले 9 वर्षों में दिल्ली सरकार (आप द्वारा संचालित) ने दिल्ली के लोगों को नुकसान पहुंचाया है.' इसमें कहा गया है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से जन्मी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जेल में हैं या भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं.

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में आबकारी नीति, स्वास्थ्य, शिक्षा, बसों में पैनिक बटन, दिल्ली जल बोर्ड आदि से संबंधित आप सरकार के घोटालों का लंबा सिलसिला है.

उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार द्वारा कथित हमले को लेकर भी मुख्यमंत्री की आलोचना की.

सचदेवा ने कहा, 'हमें लगता है कि बिभव कुमार को पंजाब में शरण मिल सकती है.' उन्होंने दिल्ली पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की मांग की.

भाजपा विधायक और 'चार्जशीट कमेटी' के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दावा किया कि यह दस्तावेज पूरी तरह से 'तथ्यों' पर आधारित है. उन्होंने कहा, 'यह चार्जशीट कांग्रेस और आप दोनों को बेनकाब करने वाला दस्तावेज है.' भाजपा ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सभी सात सीटों पर भारी अंतर से जीत हासिल की थी.

इस बार पार्टी का मुकाबला 'इंडिया गठबंधन' से है. इस गठबंधन के तरत आप और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. सीट बंटवारे के समझौते में आप ने नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे हैं और कांग्रेस उत्तर पूर्व दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और चांदनी चौक सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter