"AAP ने शराब नीति से ध्यान भटकाने के लिए..." : दिल्ली के सातों BJP सांसदों ने LG को लिखा खत

खत में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का भाजपा पर MLA खरीदने का आरोप शराब नीति विवाद से ध्यान भटकाने के लिए है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली से भाजपा के सात सांसदों ने खत लिखा है. खत में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का भाजपा पर MLA खरीदने का आरोप शराब नीति विवाद से ध्यान भटकाने के लिए है. सांसदों ने एलजी से मांग की है कि एक कमेटी बनाकर इन आरोपों की जांच की जाए. जिससे देश और प्रदेश के लोगों को सच पता चल सके.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और हंसराज हंस ने मीडिया को संबोधित किया. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, दिल्ली में लोकतंत्र की जड़ों पर बहुत बड़ी चोट पहुंच रही है. दिल्ली में एक के बाद एक घोटाले हो रहे है. केजरीवाल गैंग दिल्ली की जनता के सवालों का जवाब नहीं दे रहे है. हमने शराब घोटाला पर सवाल पूछे और केजरीवाल गैंग इस पर अलग अलग बयान दे रही है. पहले शराब नीति को सही बताया फिर दिल्ली के विधायकों को खरीदने की बात की. शराब घोटाला को लेकर हमेशा ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है.

सरकारों को गिरा रही BJP, देशव्यापी जांच की ज़रूरत, CBI से मिलकर करेंगे मांग : AAP

साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी आरोप लगाए गए हैं, उनकी फोरेंसिक जांच की जाए. अब समय आ गया है कि किस का कॉल आया इसका हम जवाब चाहते हैं. 

Advertisement

रमेश बिधूड़ी ने कहा, मनीष सिसोदिया को जिस किसी ने भी घूस देने के लिए फोन किया उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए. इतना ही नहीं जिस किसी ने भी फोन करने के लिए बोला उसके खिलाफ भी मामला दर्ज होना चाहिए

Advertisement

वहीं, प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में एक बहुत बड़ा ड्रामा चल रहा है. दिल्ली के सीएम को बधाई देना चाह रहा हूं कि वे शराब घोटाला से ध्यान भटकाने में सफल रहे हैं. ये ऐसे लोग है जो खुद को थप्पड़ मारते हैं फिर रोते है. देश नहीं दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल इनके पास है लेकिन ये इनका फायदा नहीं लेते. दिल्ली के विधायक को किसने खरीदने की कोशिश की इसकी जांच होनी चाहिए.

Advertisement

"यह 'बच्चा चोर पार्टी' के लोग हमें क्यों अंगुली दिखा रहे हैं..." : दिल्ली विधानसभा में गरजे मनीष सिसोदिया

भाजपा सांसदों ने साथ ही कहा 17 अगस्त से बात शुरू हुई, जिसमें मुख्य सचिव ने शराब नीति में घोटाला पाया और एफआईआर में आरोपी नम्बर 1 बनाया गया. इसके बाद मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के सीएम बनाने के ऑफर की बात करते हैं. सभी का नार्को टेस्ट होना चाहिए. 20 करोड़ की बात हो रही है जैसे सब्जी खरीदने की बात करते हैं. 90 फीसदी विधायक होने के बाद भी विश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं.
 

Advertisement
Topics mentioned in this article