दिल्ली, बिहार और बांग्लादेश... 3 घंटे में भूकंप के 3 झटकों की वजह क्या?

दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में आज सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसका एपिक सेंटर दिल्‍ली बताया जा रहा है. भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली के ढाई घंटे बाद बिहार का सीवान भी कांपा
नई दिल्‍ली:

भूकंप के झटके आज सिर्फ दिल्‍ली-एनसीआर में ही नहीं बिहार के सीवान और बांग्‍लादेश तक में महसूस किये गए. हालांकि, दिल्‍ली में जहां भूकंप के झटके सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर महसूस किये गए, वहीं सीवान में 8 बजकर 2 मिनट और बांग्‍लदेश में 8 बजकर 54 मिनट पर धरती हिली. यहां एक बात हैरान करने वाली है कि दिल्ली के लगभग ढाई घंटे बाद सीवान कांपा, लेकिन दोनों जगह भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 4 मापी गई. हालांकि, बिहार में भूकंप के झटके हल्‍के महसूस किये गए. बांग्‍लादेश में भूकंप की तीव्रता 3.5 रही है.       

दिल्‍ली से बांग्‍लादेश तक कांपी धरती

स्‍थानसमय तीव्रतागहराई
दिल्‍ली05:36 AM 45 km
सीवान(बिहार)08:02 AM410 km
बांग्लादेशः 08:54 AM3.510 km

दिल्ली के ढाई घंटे बाद बिहार का सीवान भी कांपा

दिल्ली के बाद बिहार में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, सोमवार सुबह 8:02 बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. बिहार में भी आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई, जबकि इसका केंद्र सीवान जिले में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था. एनसीएस ने पुष्टि की कि इस भूकंप का अक्षांश 25.93 और देशांतर 84.42 दर्ज किया गया.

बांग्‍लादेश की धरती भी हिली

बिहार के अलावा, सोमवार सुबह 8:54 बजे बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. यहां भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई, जबकि इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था. एनसीएस के अनुसार, बांग्लादेश में आए भूकंप का अक्षांश 24.86 और देशांतर 91.94 दर्ज किया गया. भूकंप के झटकों से बिहार और बांग्लादेश में किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों में डर का माहौल देखा गया. भूकंप के बाद लोग सतर्कता बरतते हुए घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए.

Advertisement

तेज आवाज के साथ हिली दिल्‍ली

राजधानी दिल्ली में भी सुबह 5.36 बजे के करीब भूकंप आया था. झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगीं और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. पेड़ों पर बैठे पक्षी भी तेज आवाज के साथ इधर-उधर उड़ने लगे. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी थी. इसका केंद्र जमीन से महज पांच किलोमीटर की गहराई पर, 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था. भूकंप की कम गहराई और इसका केंद्र दिल्ली में होने के कारण, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में इसका अधिक प्रभाव महसूस किया गया. काफी समय बाद भूकंप का केंद्र दिल्ली में आया, जिससे यहां के लोगों को काफी देर तक झटके महसूस हुए.

Advertisement

क्‍यों आता है भूकंप?

भूकंप पृथ्वी की सतह के हिलने के कारण होती है. दरअसल, पृथ्वी की सतह कई टेक्टोनिक प्लेटों में बंटी हुई है. ये प्‍लेटें लगातार धीमी गति से चलती रहती हैं. इस दौरान जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं या एक-दूसरे के नीचे खिसकती हैं, तो तनाव पैदा होता है. जब यह तनाव एक निश्चित सीमा से अधिक हो जाता है, तो चट्टानें टूट जाती हैं और काफी ऊर्जा उत्‍पन्‍न होती है, जिससे भूकंप आता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- तिब्बत से लेकर दिल्ली तक पिछले 13 घंटों में आए हैं 8 भूकंप, आखिर धरती के नीचे यह हो क्या रहा?

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Language Day: जीवित भाषाओं के मामले में भारत दुनिया में किस स्थान पर है?