दिल्ली: भलस्वा लैंडफिल साइट पर 5 दिनों से धधकी रही आग, महिला आयोग ने MCD को समन भेजकर मांगा जवाब

भलस्‍वा लैंडफिल साइट पर लगी भीषण पांच दिन के बाद भी बुझी नहीं है. साइट से अभी भी लपटें उठती देखी जा सकती हैं. इसके चलते आसपास के इलाके में जहरीला धुंआ फैल गया है, जिसके चलते आम लोगों को परेशानी हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
भलस्‍वा लैंडफिल साइट पर लगी आग अभी तक पूरी तरह बुझी नहीं है.
नई दिल्ली:

भलस्‍वा लैंडफिल साइट (Bhalswa landfill site )पर मंगलवार को लगी भीषण आग शनिवार को भी पूरी तरह से बुझी नहीं है. साइट से अभी भी लपटें उठती देखी जा सकती हैं. इसके चलते आसपास के इलाके में जहरीला धुंआ फैल गया है. दिल्‍ली महिला आयोग (Delhi Commission of Women ) ने दिल्‍ली के उत्तरी नगर‍ निगम (North Municipal Corporation of Delhi) को समन भेजकर 4 मई को तलब किया है और यह बताने के लिए कहा है कि भलस्‍वा साइट के नजदीक रहने वाले लोगों के घरों में जहरीले धुएं को घुसने से रोकने के लिए क्‍या एहतियातन कदम उठाए गए हैं. 

स्‍थानीय लोगों ने आयोग को सूचित किया है कि आग के कारण उत्‍पन्‍न जहरीला धुआं उनके घरों में घुस रहा है. यह इलाके में रहने वाले सभी लोगों विशेष रूप से महिलाओं और बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है. 

भलस्वा कूड़ा स्थल पर आग के मामले में उत्तर दिल्ली नगर निगम पर 50 लाख रुपये का जुर्माना

इससे पहले गुरुवार को दिल्‍ली सरकार ने दिल्‍ली के उत्तरी नगर निगम पर आग लगने के मामले को लेकर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री को रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें एमसीडी की तरफ से लापरवाही का मामला सामने आया है.

Advertisement

Delhi : भलस्वा लैंडफिल में आग लगने से लोगों का जीना हुआ मुहाल, सांस लेने में हो रही दिक्कत

Advertisement

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जांच रिपोर्ट के आधार पर डीपीसीसी पर जुर्माना लगाया है. दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब पांच बजे धुआं निकलने की सूचना मिली थी, जो बाद में भीषण आग में तब्दील हो गई. घटना के बाद से दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की है.

Advertisement

भलस्वा लैंडफिल साइट मामले में नॉर्थ एमसीडी पर 50 लाख का जुर्माना

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: बढ़ा हुआ मतदान और नए एग्ज़िट पोल्स महाराष्ट्र में क्या कर रहे हैं इशारा?