दिल्‍ली के वसंत कुंज में रिटायर IRS अधिकारी के घर में घुसकर लूटपाट की कोशिश, चाकू से किया हमला

लुटेरे ने रिटायर IRS अधिकारी को चाकू मार कर घायल भी कर दिया. हालांकि, अधिकारी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, उनकी हालत खतरे से बाहर है. लेकिन दिल्‍ली के पॉश इलाके की इस घटना ने लोगों को चौंका दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बदमाश ने रिटायर IRS अधिकारी को चाकू मारा और दीवार फांदकर फरार हो गया...(प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में एक लूट की वारदात का मामला सामने आया है. यहां एक रिटायर इंटरनल रेवेन्‍यू सर्विस (IRS) अधिकारी के घर में घुसकर लूट-पाट की कोशिश की गई. लुटेरे ने रिटायर IRS अधिकारी को चाकू मार कर घायल भी कर दिया. हालांकि, अधिकारी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, उनकी  हालत खतरे से बाहर है. लेकिन दिल्‍ली के पॉश इलाके की इस घटना ने लोगों को चौंका दिया है. 

चोरी करने मेरठ से आया दिल्‍ली 

पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने आए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मेरठ का रहने वाला जितेंद्र उर्फ जीते नाम का बदमाश है. वह मेरठ से दिल्ली आकर वसंत कुंज के IRS अधिकारी के घर में घुस गया. परिवार को शक हुआ, जिसके बाद बदमाश को काबू करने की कोशिश की गई. इस दौरान बदमाश ने रिटायर IRS अधिकारी अभय सिंह को चाकू मारा और दीवार फांदकर फरार हो गया. 

CCTV की मदद ने पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभय सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया. मामला पुलिस में दर्ज कराया गया. पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमेरों को खंगाला. सीसीटीवी कैमेरों में ये बदमाश घर से बाहर जाते हुए कैद हो गया. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है. 

IRS अधिकारी की पत्‍नी भी हुईं घायल

इस वारदात में अभय सिंह की पत्नी भी घायल हुई हैं. हालांकि, दोनों को ही गंभीर चोटें नहीं आई और इन्‍हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी जब बेडरूम में घुसा, तो अभय ने उसे देखकर शोर मचा दिया. इसके बाद अभय के बच्चों और नौकर ने आरोपी को कमरे में बंद करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहा.  

पुलिस ने 12 घंटे के अंदर आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी जीते शातिर चोर है. उस पर कई मामले पहले से दर्ज हैं. आरोपी के साथ उसका एक साथी अरुण भी पकड़ा गया है. दिल्ली के पालन गांव का रहने वाला अरुण चोरी का सामान खरीदता था.

ये भी पढ़ें :- कलयुगी बेटे ने पिता की चाकू से गोदकर की हत्‍या, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Suicide Prevention: मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने खुदकुशी रोकने की बड़ी पहल | Metro Nation @10