दिल्‍ली विधानसभा चुनाव : उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

 भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के लिए पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को बैठक की. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए भाजपा की 29 उम्मीदवारों की पहली सूची चार जनवरी को जारी की गई थी. पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नयी दिल्ली सीट से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है. 

भाजपा ने एक अन्य पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया है, जहां उनका मुकाबला मुख्यमंत्री और आप उम्मीदवार आतिशी से होगा. 

शाह और नड्डा भी रहे शामिल

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल हुए. 

मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचने के बाद नये साल और आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं देने के लिए बैठक कवर कर रहे मीडिया दल से मिले. 

शाह और नड्डा ने संभावित उम्मीदवारों की सूची और पार्टी की रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए दिन में प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात की थी. 
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Babri Masjid Controversy: नई बाबरी पर नमाज, 'दीप' से ऐतराज? | Mic On Hai