दिल्ली CM आतिशी पर बार-बार जुबानी हमले किसलिए करते हैं रमेश बिधूड़ी, BJP क्यों नहीं लेती एक्शन?

दिल्ली की CM आतिशी और BJP नेता रमेश बिधूड़ी के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. दोनों दिल्ली के कालकाजी सीट से एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. कभी आतिशी, बिधूड़ी को घेरती हैं, तो कभी बिधूड़ी दिल्ली CM पर पर्सनल कमेंट करने लगते हैं. अब चुनाव आयोग ने आतिशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly Elections 2025) चुनाव होने में महज कुछ घंटों का वक्त बचा है. चुनाव प्रचार पर फुल स्टॉप लग चुका है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के बीच जुबानी जंग पर फुल स्टॉप नहीं लग रहा. दिल्ली की मौजूदा CM और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी(Atishi) और BJP नेता रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. दोनों दिल्ली के कालकाजी सीट से एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. कभी आतिशी, बिधूड़ी को घेरती हैं, तो कभी बिधूड़ी दिल्ली CM पर पर्सनल कमेंट करने लगते हैं. अब चुनाव आयोग ने आतिशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया है. इसे लेकर अब BJP-AAP आमने सामने है.

सवाल ये है कि चुनाव आयोग की चेतावनी के बाद भी बिधूड़ी पर्सनल कमेंट करने से बाज क्यों नहीं आते? वहीं, आतिशी पर कैसे केस दर्ज हो जाती है? आखिर BJP उनपर कोई एक्शन क्यों नहीं लेती:-

बीते साल पूर्व BSP सांसद दानिश अली के खिलाफ संसद में रमेश बिधूड़ी के विवादास्पद बयान के बाद राजस्थान विधानसभा चुनाव में टोंक भेज दिया गया था. 2024 में लोकसभा चुनाव हुए, तो उनका टिकट काट दिया गया, लेकिन अब वो फिर से फॉर्म में लौट चुके हैं. BJP ने उन्हें दिल्ली चुनाव में हॉट सीट का हॉट कैंडिडेट बना दिया है. बिधूड़ी कालकाजी विधानसभा सीट से आतिशी के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं.

जब से CM आतिशी के खिलाफ BJP ने उन्हें कैंडिडेट बनाया है, तब से बिधूड़ी की जुबानी हमले कर रहे हैं. सबसे पहले बिधूड़ी ने आतिशी के पिता को लेकर अभद्र टिप्पणी की. उन्होंने एक सभा में कहा, "दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है. वे मार्लेना से सिंह बन गई हैं."

Advertisement

आतिशी ने पिता के अपमान का दिया था जवाब
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका जवाब दिया. आतिशी ने कहा, "BJP नेता रमेश बिधूड़ी मेरे 80 साल के पिता को गाली दे रहे हैं. क्या आप चुनाव के लिए इतनी गंदी राजनीति करेंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी गिर सकती है."

Advertisement
आतिशी ने कहा था, "मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं, मेरे पिता पूरी जिंदगी शिक्षक रहे हैं. उन्होंने हजारों गरीब बच्चों को पढ़ाया है. अब उनकी उम्र 80 साल हो चुकी है और वे इतनी गंभीर स्थिति में हैं कि बिना सहारे चल भी नहीं सकते. रमेश बिधूड़ी अब ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं." BJP ने बिधूड़ी के बयान पर कोई एक्शन नहीं लिया था.


  
चुनाव आयोग ने दी थी चेतावनी
दिल्ली चुनाव की घोषणा के वक्त चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रमेश बिधूड़ी को लेकर भी सवाल पूछा गया था. तब मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने रमेश बिधूड़ी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कहा कि चुनाव आयोग ये सुनिश्चित करेगा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान महिलाओं के खिलाफ कोई टिप्पणी न की जाये.

Advertisement

चुनाव आयोग ने तो अपना काम कर दिया, लेकिन बिधूड़ी को लगता है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वो लगातार CM आतिशी के खिलाफ कुछ न कुछ आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं. 

Advertisement
बीते दिनों दिल्ली में एक रैली के दौरान रमेश बिधूड़ी ने कहा, "दिल्ली की जनता नरक भोग रही है… गलियों की हालत देखिये कभी, आतिशी लोगों से मिलने नहीं गईं… लेकिन अब चुनाव के समय… जैसे जंगल में हिरण... हिरणी भागती है, वैसे आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरणी जैसी घूम रही हैं… अगर कोई महिला दिखती है, तो ऐसे मिलती हैं… जैसे कुंभ में बिछड़ी कोई बहन मिल गई हो..." चुनाव आयोग ने इस बयान पर भी बिधूड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं की.

आतिशी ने BJP पर भी लगाया आरोप
CM आतिशी ने सोमवार देर रात आरोप लगाया था कि BJP के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के गुंडे कालकाजी विधानसभा में लोगों को धमका रहे हैं. इसमें पुलिस भी उनका साथ दे रही है. अपने आरोप को साबित करने के लिए आतिशी ने X पर कई वीडियो शेयर किए. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था, "आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए, मनीष बिधूड़ी जी- जो रमेश बिधूड़ी जी के भतीजे हैं. कालकाजी के वोटर ना होते हुए भी कालकाजी में घूम रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि प्रशासन कार्रवाई करेगा."

आतिशी ने दावा किया, "रमेश बिधूड़ी के कुछ लोग दूसरी कार में घूम रहे थे. उसमें अनुज बिधूड़ी भी था, जो रमेश बिधूड़ी का भतीजा है. जब SHO वहां पहुंचा और उसने अनुज बिधूड़ी को देखा, तो उसने सबके सामने उन्हें भगा दिया. इस बात से ध्यान हटाने के लिए पुलिसकर्मियों ने दो स्थानीय लड़कों की पिटाई की, जो MCC उल्लंघन का वीडियो बना रहे थे. उन्हें बिना FIR के रात 1 बजे से सुबह 6 बजे तक थाने में रखा गया."

आतिशी पर आचार संहिता का केस
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह CM आतिशी पर आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन पर केस दर्ज किया. AAP और CM आतिशी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रहा है. वह BJP को सपोर्ट कर रहा है. इस पूरे मामले पर आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आतिशी ने कहा- "ECI राजीव कुमार जी, अपनी सोई हुई आत्मा को जगाओ. आज लोकतंत्र राजीव कुमार के हाथ में है."

रमेश बिधूड़ी ने दिया जवाब
इधर, आतिशी के आरोप पर रमेश बिधूड़ी ने जवाब दिया. उन्होंने X पर लिखा, "ये हार की बौखलाहट है. कुछ दिन पहले किसी और का फोटो दिखा कर उसे मनीष बिधूड़ी बोल रही थीं. आज किसी और को बता रही हैं."

बिदूड़ी ने प्रियंका गांधी पर भी दिया था विवादास्पद बयान
बीते महीने रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था, " लालू ने वादा किया था कि वो बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना देंगे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा." 
-प्रियंका गांधी ने इसपर आपत्ति जताई. उन्होंने लिखा, "यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत." चौरतरफा घिरने पर बिधूड़ी ने अपने बयान पर माफी मांग ली.

आखिर बिदूड़ी पर क्यों नहीं होती कार्रवाई?
संभव है कि कालकाजी सीट पर बिधूड़ी BJP के लिए फायदेमंद लग रहे हो. इसलिए उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. BJP की तरफ से किसी तरह की मनाही न होने से रमेश बिधूड़ी का हौसला हर दिन बढ़ता जा रहा है. चुनाव आयोग की चेतावनी के बाद भी रमेश बिधूड़ी पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Congress ने AAP और BJP का खेल बिगाड़ दिया है ? | Baba Ka Dhaba