दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अरविंद केजरीवाल ने BJP के नाम पर डराया, गिनाईं 'आप' की 7 रेवड़ियां

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कल्याणकारी योजनाओं को "मुफ्त की रेवड़ी" करार देने के लिए बीजेपी की आलोचना की

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान की शुरुआत की.
नई दिल्ली:

जब आम आदमी पार्टी (AAP) आंतरिक उथल-पुथल में उलझी हुई है तब इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान की शुरुआत की. दिल्ली विधानसभा के चुनाव अगले साल फरवरी में होंगे. केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी के जिला और बूथ स्तर के पदाधिकारी 65,000 मीटिंगों के जरिए मतदाताओं तक पहुंचेंगे और 'आप' सरकार  की ओर से दी जाने वाली मुफ्त सुविधाओं ('रेवड़ियों') के बारे में पर्चे बांटेंगे. 

केजरीवाल ने कहा कि सात मुफ्त सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जिनमें बिजली, पानी, शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक में इलाज, महिलाओं के लिए बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना और महिलाओं के लिए मासिक 1,000 रुपये की सहायता शामिल है.

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रेवड़ियों का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मंचों से, कई बार यह बोल चुके हैं कि केजरीवाल दिल्ली में मुफ्त की रेवड़ी बांट रहे हैं, ये बंद होनी चाहिए. दिल्ली की जनता हमें बताए कि यह मुफ्त की रेवड़ियां चाहिए या नहीं चाहिए. बीजेपी यहां पर आई तो यह सुविधाएं बंद कर देगी. देश के 20 राज्यों में बीजेपी की सरकार है. इन 20 राज्यों में से एक में भी दिल्ली में जो हम रेवड़ी दे रहे हैं, उनमें से एक भी नहीं है. जब इन राज्यों में नहीं हैं तो फिर दिल्ली में भी नहीं देंगे. 

Advertisement

बिना पावर कट के बिजली

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में मुफ्त बिजली और वह भी 24 घंटे बिना पावर कट के. इससे पहले जब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी तब 8 से 10 घंटे पावर कट रोज होता था. हमारी सरकार बनने के बाद यहां पर 24 घंटे बिजली दी गई है. दिल्ली में अब पावर कट नहीं लगते हैं. इनकी 20 राज्यों में सरकार है, लेकिन एक भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं दे पाए.

Advertisement

Advertisement

आम आदमी पार्टी के मुखिया ने बीजेपी को निशाना बनाते हुए कहा कि गुजरात में 30 साल से इनकी सरकार है. 30 साल में भी वहां 24 घंटे बिजली नहीं दे पाए हैं. हमें 24 घंटे बिजली देनी आती है. अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दिया और बीजेपी को वोट दिया तो दिल्ली के अंदर भी 8 से 10 घंटे के पावर कट लगने चालू हो जाएंगे. कमल का बटन दबाने से पहले सोच लें कि आप लंबे-लंबे पावर कट के लिए बटन दबा रहे हो, नहीं तो झाड़ू का बटन दबा देना. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश में फोन करके देख लो कितने घंटे के पावर कट लगते हैं. हमारी सरकार ने दिल्ली में 24 घंटे बिजली कर दी. दिल्ली और पंजाब देश के दो राज्य ऐसे हैं, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है और फ्री बिजली दी है.

Advertisement

 20 हजार लीटर मुफ्त पानी

केजरीवाल ने कहा कि दूसरी रेवड़ी है मुफ्त पानी. दिल्ली में हम सभी परिवारों को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देते हैं. इनके (बीजेपी) 20 राज्यों में किसी के अंदर पानी मुफ्त नहीं है. जब मैं जेल गया था, उन्होंने पीछे से कई लोगों के हजार रुपये के गलत पानी के बिल भेज दिए. दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार बनी तो हम आपके सारे गलत बिल माफ कर देंगे और फिर से जीरो बिल आने लग जाएंगे.

फ्री एजुकेशन

उन्होंने कहा कि तीसरी रेवड़ी है मुफ्त शिक्षा, अच्छी और शानदार फ्री शिक्षा. दिल्ली के अंदर हमने अच्छी और शानदार स्कूलें बनाईं. आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों से बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर बन रहे हैं. अगर आपने इनको वोट दिया तो फिर इनका भविष्य खराब हो जाएगा.

मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बस यात्रा

केजरीवाल ने कहा कि चौथा मोहल्ला क्लीनिक है. आज दिल्ली के अंदर शानदार मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी अस्पताल बन गए. जहां पर इलाज और दवाइयां मुफ्त मिलती हैं. इनके 20 राज्यों में किसी भी राज्य में अच्छे सरकारी अस्पताल नहीं हैं. सब टूटे-फूटे पड़े हुए हैं. अगर आपने फिर से इनको वोट दिया तो सारे सरकारी अस्पताल खराब हो जाएंगे. उन्होंने पांचवीं रेवड़ी के रूप में महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा गिनाया. उन्होंने कहा कि भाजपा की हमेशा से मांग रही है कि इनकी मुफ्त बस यात्रा समाप्त होनी चाहिए. 

मुफ्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं को 1000 रुपये मासिक

इसके अलावा केजरीवाल ने बुर्जुगों को मुफ्त तीर्थ यात्रा को छठी रेवड़ी के रूप में गिनाया. केजरीवाल ने कहा कि, ‘‘दिल्ली में महिलाओं के लिए एक और ‘रेवड़ी' - 1,000 रुपये मासिक सहायता - जल्द ही शुरू की जाएगी.''

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ''अरविंद केजरीवाल जी की मुफ्त की रेवड़ियां हैं : 24 घंटे फ्री बिजली, फ्री पानी, अच्छी और शानदार मुफ्त शिक्षा, शानदार मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल, महिलाओं को फ्री बस यात्रा, बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा. अरविंद केजरीवाल जी ने जनता के टैक्स के पैसे को अपनी जेब में रखने की बजाय जनता पर खर्च किया है. लेकिन, अगर बीजेपी आ गई तो ये सब बंद हो जाएगा. इसलिए अपनी रेवड़ियों को बचाने के लिए दिल् लीवालों को एक बार फिर अरविंद केजरीवाल जी को अपना मुख्यमंत्री बनाना होगा.''

(इनपुट एजेंसियों से)

यह भी पढ़ें -

दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP की 11 वाली लिस्ट में '6' सरप्राइज, जानिए इनसाइड स्टोरी

केजरीवाल को 2024 में लगा चौथा बड़ा झटका, जानिए कैलाश गहलोत के इस्तीफे की पूरी कहानी

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: मंत्रियों संग डुबकी लगाएंगे CM Yogi | BJP कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे PM Modi
Topics mentioned in this article