दिल्ली चुनाव 2025: दलित बहुल सीटों के लिए बीजेपी ने ऐसे की तैयारी, कितने बूथ जीतने की योजना

दिल्ली में अनुसूचित जाति के लिए 12 सीटें आरक्षित हैं. वहीं करीब ढाई दर्जन ऐसी सीटें हैं, जहां दलितों की आबादी करीब 25 फीसदी या उससे अधिक है. बीजेपी ने इन सीटों को जीतने के लिए चुनाव की घोषणा के बहुत पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के काफी पहले से ही जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया था. इस आधार पर उसे उम्मीद है कि दलितों के प्रभाव वाली विधानसभा सीटों पर उसके प्रदर्शन में सुधार होगा. दिल्ली की 70 सदस्यों वाली विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए 12 सीटें आरक्षित हैं. पिछले दो विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इन सभी 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. दिल्ली में एससी के लिए आरक्षित सीटों पर बीजेपी का सबसे अच्छा प्रदर्शन 1993 में रहा था, जब उसने 13 में से आठ सीटों पर जीत दर्ज की थी.दिल्ली में कांग्रेस एक बार और आम आदमी पार्टी लगातार दो बार इन सभी सीटों को जीत चुकी है. 

दिल्ली में दलित वोटों का गणित

दिल्ली में एससी के लिए आरक्षित 12 सीटों के अलावा करीब ढाई दर्जन ऐसी सीटें हैं, जिन पर दलित समुदाय के मतदाता 17 से 45 फीसद तक हैं. बीजेपी नेताओं के मुताबिक 12 आरक्षित सीटों के अलावा, राजेंद्र नगर, चांदनी चौक, आदर्श नगर, शाहदरा, तुगलकाबाद, बिजवासन सहित 18 अन्य सीट हैं, जहां अनुसूचित जाति समुदाय के वोट 25 फीसद तक हैं. बीजेपी ने इन सीटों को जीतने का लक्ष्य बनाया है. इन सीटों पर बीजेपी ने पिछले कई महीनों से काम किया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करते बीजेपी के नेता.

पिछले कुछ महीनों में इन 30 निर्वाचन क्षेत्रों की झुग्गियों और अनधिकृत कॉलोनियों में अनुसूचित जाति कार्यकर्ताओं के माध्यम से व्यापक संपर्क अभियान चलाया गया है. दिल्ली बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा ने कहा कि इन सभी 30 सीटों पर समुदाय के सदस्यों के बीच केंद्रित संपर्क के लिए अनुसूचित जाति के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को विस्तारक के रूप में नियुक्त किया गया था.उन्होंने कहा कि इन विस्तारकों ने इन निर्वाचन क्षेत्रों में विभिन्न इलाकों और आवासीय क्षेत्रों में व्यक्तियों से संपर्क करने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर 10 दलित युवाओं को तैनात किया.उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ऐसे 5,600 से अधिक मतदान केंद्रों की पहचान की है, जिनमें से 1,900 से अधिक बूथ पर विशेष ध्यान दिया गया है.

Advertisement

दलित बहुल सीटों पर बीजेपी की क्या है तैयारी

पार्टी नेताओं ने कहा कि मतदाताओं से संवाद करने और उन्हें मोदी सरकार द्वारा समुदाय के लिए किए गए कामों और आम आदमी पार्टी (आप) के 10 साल के शासन की विफलताओं के बारे में समझाने की पूरी कवायद में 18 हजार से अधिक सक्रिय कार्यकर्ताओं का नेटवर्क शामिल था.उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में बीजेपी ने पार्टी के 55 बड़े दलित नेताओं को शामिल किया. इनमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा के पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन निर्वाचन क्षेत्रों में बैठकों के लगातार दौर आयोजित किए गए.

Advertisement

बीजेपी नेता ने बताया कि इसके अलावा संपर्क को और मजबूती प्रदान करने के लिए आस-पड़ोस में राजनीतिक प्रभाव रखने वाले प्रमुख मतदाताओं के रूप में पहचाने गए समुदाय के करीब साढ़े तीन हजार लोगों से संपर्क किया गया. बीजेपी ने दिसंबर से इन निर्वाचन क्षेत्रों में राजनीतिक प्रभावशाली लोगों, पेशेवरों और समुदाय के प्रमुख स्थानीय लोगों को सम्मानित करने के लिए अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित करना शुरू किया.

Advertisement

गिहारा ने कहा, ''अब तक 15 ऐसे सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं और प्रत्येक में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे हैं. इन बड़ी बैठकों में समुदाय का बहुत समर्थन दिखाई दिया, जिसमें प्रत्येक बैठक में दलित समुदाय के 1,500-2,500 आम सदस्यों ने भाग लिया.'' 

Advertisement

दिल्ली की 70 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को एक चरण में मतदान कराया जाएगा. आठ फरवरी को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: आतंकी भी बेचैन, समझिए पाक के सीने में क्यों चुभ रहा होगा कश्मीर का यह 'Z'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Makar Sankranti 2025: Maharashtra के आंगनवाड़ी में मां और दादी के साथ तिल गुड़ के लड्डू बनाते बच्चे
Topics mentioned in this article