दिल्ली: आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र की आत्महत्या का मामला, सेना ने दिए जांच के आदेश

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के शंकर विहार इलाके में स्कूल अधिकारियों द्वारा परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र देने से इनकार किए जाने के बाद 10वीं कक्षा के छात्र ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली के एक आर्मी पब्लिक स्कूल में कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले छात्र के परिवार के सदस्यों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को बर्खास्त करने की मांग को लेकर शनिवार को प्रदर्शन किया. वहीं, सेना ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर दिया गया है, जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्तर के एक अधिकारी पांच सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे.

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के शंकर विहार इलाके में स्कूल अधिकारियों द्वारा परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र देने से इनकार किए जाने के बाद 10वीं कक्षा के छात्र ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने एक बयान में कहा, ''स्कूल प्रबंधन अपने सभी छात्रों की सुरक्षा और देखभाल के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है. इस दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना की गहन जांच की जा रही है.''

बयान में कहा गया, "भारतीय सेना और शंकर विहार स्थित स्कूल प्रबंधन 10वीं कक्षा के छात्र की मौत से 'दुखी हैं तथा दुख की इस घड़ी में शोकसंतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं." छात्र के रिश्तेदारों और अन्य लोगों ने शंकर विहार स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल के पास प्रदर्शन किया.

छात्र के चाचा कृष्ण कुमार ने कहा कि मृतक छात्र का परिवार चाहता है कि अधिकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को बर्खास्त करें. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को स्कूल प्रशासन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था. छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने शंकर विहार स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को वसंत विहार थाने में दी गई शिकायत में लड़के के पिता ने आरोप लगाया था कि स्कूल में कुर्सी तोड़ने के आरोप में उनके बेटे को भारी-भरकम जुर्माना भरने के लिए भी कहा गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: CM Fadnavis से मिलकर आखिर क्यों खुश हैं Ajit Pawar से खफा Chhagan Bhujbal?
Topics mentioned in this article