तिहाड़ जेल में कैद ISIS के संदिग्‍ध आतंकी ने जेल स्‍टाफ पर लगाया मारपीट का आरोप

जेल के DG के मुताबिक, वीडियो में राशिद जो आरोप लगा रहा है, वो सरासर गलत हैं. आतंकी ने खुद को चोट पहुचाई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ISIS के संदिग्‍ध आतंकी ने जेल स्‍टॉफ पर मारपीट का आरोप लगाया है
नई दिल्ली:

तिहाड़ जेल में एक कैदी ने जेल स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाया है. उसकी ओर से जारी वीडियो को लेकर जेल के DG का कहना है कि यह जेल के अंदर मंगलवार को बनाया गया है. वीडियो बनाने वाला शख्‍स एक कैदी है और ISIS का संदिग्‍ध आतंकी है. उसका नाम राशिद जफर बताया जा रहा है. डीजी के मुताबिक, वीडियो में राशिद जो आरोप लगा रहा है, वो सरासर गलत हैं. आतंकी ने खुद को चोट पहुचाई है. यह आतंकी जेल नंबर 8 में बंद है.  इस मामले की जांच करवाई जा रही है कि आतंकी के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा?

बता दें कि यह वीडियो राशिद जफर का है जिसे 2018 में गिरफ्तार किया गया था. राशिद ने वीडियो में दावा किया है कि उसे जबरदस्ती 'जय श्री राम' बोलने के लिए कहा गया था जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. उसके वकीलों ने अदालत ने इस आरोप को लेकर अर्जी दायर की है. जेल अधिकारियों ने कैदी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है वह एक बैरक से दूसरे बैरक में जाना चाह रहा था जो कि अवैध है. कैदी के पास एक सेल फोन बरामद हुआ है जेल के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Asteroid 2024 YR4: धरती नहीं, चंद्रमा पर मंडरा रहा खतरा! 10-मंजिला इमारत जितना बड़ा एस्टेरॉयड
Topics mentioned in this article