Air India Plane Damage: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते टला. न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट (AI101) के इंजन में टैक्सींग के समय एक लगेज कंटेनर जा अटका. घने कोहरे के बीच हुई इस घटना ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पहले बंद हुआ एयरस्पेस, फिर इंजन में घुसा कंटेनर!
विमान दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भर चुका था, लेकिन ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने की वजह से इसे वापस दिल्ली लौटना पड़ा. इसके बाद रनवे से पार्किंग स्टैंड की तरफ जाते समय विमान के दाहिने इंजन में लगेज कंटेनर फंस गया.
कैसे हुई इतनी बड़ी चूक?
एविएशन रेगुलेटर DGCA ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. पता किया जा रहा है कि जो चीज इंजन में फंसी थी, वो असल में क्या थी? (शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार यह एक बैगेज कंटेनर था). साथ ही वह रनवे के इतने करीब कैसे आ गया? घने कोहरे में क्या सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन किया गया था?
यात्रियों के लिए बढ़ी मुश्किलें
इस हादसे की वजह से एयर इंडिया के एयरबस A350 के रूट पर असर पड़ने की आशंका है. यात्रियों को ज्यादा समस्या ना हो इसके लिए एयरलाइन ने रिफंड और दूसरी फ्लाइट्स का ऑप्शन दिया है.














