दिल्ली की हवा हुई और 'जहरीली', सांस लेना मुश्किल... AQI पहुंचा 400 के पार

Delhi Air Pollution: दिल्‍ली में ठंड बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण का स्‍तर भी बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों में एक्‍यूआई लेवल आज सुबह 400 के पार दर्ज किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्‍ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली की हवा दिन-ब-दिन 'जहरीली' होती जा रही है. कई इलाकों में हवा में प्रदूषण का स्‍तर 'गंभीर' स्थिति तब पहुंच गया है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्‍ली के आनंद विहार में रविवार की सुबह 6 बजे एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया. इससे पहले दिल्ली में शनिवार को प्रदूषण की स्थिति और खराब हो गई तथा वायु गुणवत्ता एक बार फिर से ‘बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई. हालांकि, इसमें सुबह के सुधार दिखा था.

दिल्‍ली के आनंद विहार में रविवार की सुबह 6 बजे एक्‍यूआई लेवल 424 दर्ज किया गया. वहीं, बाहरी दिल्‍ली के अलीपुर में एक्यूआई 369, अशोक विहार में 399, वजीरपुर में 393, बवाना में 382 और मध्‍य दिल्‍ली के आईटीओ में 354 दर्ज किया गया.

इसके अलावा दिल्‍ली के अन्‍य इलाकों में भी प्रदूषण के स्‍तर में शनिवार के मुकाबले इजाफा हुआ है. ऐसे में लोगों को आने वाले दिनों की चिंता हो रही है. अगर हालात ऐसे ही रहे, तो जल्‍द ही दिल्‍ली किसी गैस चेंबर में तब्‍दील हो सकती है.  

Advertisement

इससे पहले शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 316 दर्ज किया गया, जो सुबह के 290 से अधिक है. आनंद विहार में वायु प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर' श्रेणी (एक्यूआई 400 से ऊपर) तक पहुंच गया, जबकि शहर के 27 अन्य निगरानी स्टेशनों में एक्यूआई ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया, जिसका स्तर 300 से ऊपर था. पड़ोसी गाजियाबाद (330) में भी एक्यूआई ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया.

Advertisement

हालांकि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम (209), ग्रेटर नोएडा (250) और नोएडा (269) में एक्यूआई का स्तर थोड़ा बेहतर रहा और ये ‘खराब' श्रेणी में आ गए, जबकि फरीदाबाद का एक्यूआई (166) मध्यम श्रेणी में रहा. दीवाली की रात लोगों द्वारा पटाखों पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन किए जाने के बावजूद, अनुकूल हवाओं के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता अपेक्षा के अनुरूप ‘गंभीर' श्रेणी में नहीं पहुंची थी.

Advertisement

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब', 401 से 450 के बीच ‘गंभीर' और 450 से ऊपर एक्यूआई को ‘बेहद गंभीर' माना जाता है. 

Advertisement

दिन और रात के समय धुंध के साथ तेज हवाएं राष्ट्रीय राजधानी को घेरे रहीं, जिससे सर्दी के आगमन का संकेत मिल रहा है. दिल्ली में दिन का तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक था. दिन के दौरान आर्द्रता 62 प्रतिशत से 88 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विभाग ने रविवार सुबह कोहरा छाए रहने तथा दिन में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let