दिल्ली एसिड अटैक केस में नया मोड़, आरोपी की पत्नी ने पीड़िता के पिता पर दर्ज करवाया रेप का आरोप

दिल्ली में कॉलेज जा रही 20 वर्षीय छात्रा पर तीन युवकों ने एसिड फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी पीड़िता का परिचित था. छात्रा ने न्याय की मांग की है, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली विश्वविद्यालय की 20 वर्षीय छात्रा पर तीन युवकों ने एसिड फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई
  • आरोपी में पीड़िता का परिचित जितेंद्र भी शामिल था, जो मुकुंदपुर इलाके का रहने वाला है
  • जांच में पता चला कि इशान ने अरमान को एसिड की बोतल दी थी, जिसे अरमान ने छात्रा पर फेंका
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है दिल्ली विश्वविद्यालय की 20 वर्षीय छात्रा पर तीन युवकों ने एसिड फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. यह घटना तब हुई जब वह रोज़ की तरह कॉलेज जा रही थी. छात्रा ने बताया कि आरोपी लंबे समय से उसका पीछा कर रहे थे.

घटना उत्तर दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके की है. पुलिस के अनुसार, पीड़िता पर हमला करने वालों में उसका परिचित जितेंद्र भी शामिल था, जो मुकुंदपुर का रहने वाला है. जितेंद्र अपने साथियों इशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर आया था. जांच में सामने आया है कि इशान ने अरमान को एसिड की बोतल दी, जिसे उसने छात्रा पर फेंक दिया. हमले के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. 

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र पिछले कुछ महीनों से उसका पीछा कर रहा था और एक महीने पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था. छात्रा ने कहा, “जब मैं कॉलेज जा रही थी, उन्होंने मेरे ऊपर एसिड फेंक दिया. मैं न्याय चाहती हूं, इन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए.”

सूचना मिलने पर पुलिस, क्राइम टीम और FSL की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने कहा कि पीड़िता के बयान और चोटों की प्रकृति के आधार पर बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल जांच जारी है और आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं. 

आरोपी की पत्नी ने भी दर्ज करवाया है केस

वहीं  इस मामले में एक नया पेच भी सामने आया है. पीड़ित लड़की के पिता के खिलाफ आरोपी जितेंद्र की पत्नी ने कल यानी रविवार शाम को रेप का केस भलस्वा डेरी थाने में दर्ज कराया है.  जितेंद्र की पत्नी ने आरोप लगाया कि पीड़ित लड़की के पिता के पास उसके अश्लील वीडियो भी है. 

Advertisement

इसके पहले रविवार सुबह लड़की ने एसिड अटैक का आरोप जितेंद्र और उसके दो साथियों पर लगाया.  जितेंद्र के दोनों साथी लड़की के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. लड़की ने आरोपियों के बारे में पूरी जानकारी जैसे गाड़ी का नंबर,नाम ,गाड़ी का रंग और आरोपियों के नाम सब बताएं हैं. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. 
 

Featured Video Of The Day
BMC Election 2026 Mayor: Shinde ने 29 पार्षदों को 5-सितारा होटल में बंद किया, मेयर के नाम पर मंथन
Topics mentioned in this article