"आगरा की एक कंपनी के जरिए बेचा एसिड": Flipkart ने दिल्ली पुलिस को भेजा जवाब- सूत्र

दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में एक नाबालिग स्कूली छात्रा पर आरोपी सचिन ने अपने एक सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेज़ाब फेंका था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली पुलिस के अलावा दिल्ली महिला आयोग ने फ्लिपकार्ट को नोटिस जारी किया था.
नई दिल्ली:

पश्चिमी दिल्ली में नाबालिग स्कूली छात्रा पर एसिड अटैक के मामले में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने दिल्ली पुलिस को एक पत्र का जवाब दिया है. सूत्र के अनुसार जवाब में बताया गया है कि आगरा की एक कंपनी ने फ्लिपकार्ट के जरिए एसिड बेचा था. 600 रुपये में 100 एमएल एसिड बेचा गया था. दिल्ली पुलिस अब इस कंपनी के लोगों से पूछताछ करेगी. दिल्ली ने फ्लिपकार्ट को एक और पत्र लिखा था. जिसमें पूछा था की ऑनलाइन एसिड बेचने के क्या नियम है. इस पत्र का जवाब अभी नहीं आया है. दरअसल आरोपी सचिन ने तेज़ाब को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के ज़रिये खरीदा था. दिल्ली पुलिस के अलावा दिल्ली महिला आयोग ने भी फ्लिपकार्ट और और एक अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न को नोटिस जारी किया है. जिसमें तेजाब की आसानी से उपलब्धता को लेकर सवाल किया गया है. 

गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में एक नाबालिग स्कूली छात्रा पर आरोपी सचिन ने अपने एक सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेज़ाब फेंका था, जिसके बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती किया गया. इस मामले में दिल्ली पुलिस अब तक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. सचिन के अलावा आरोपियों में उसका मोटरसाइकल चालक मित्र और एक अन्य दोस्त शामिल है, जो सचिन की स्कूटी और मोबाइल लेकर किसी और लोकेशन पर मौजूद रहा, ताकि सचिन की लोकेशन के बारे में सबूत गढ़ा जा सके.

ये भी पढ़ें- Weather News: दिल्ली में शुरू हुआ कोहरे का सितम, यूपी समेत उत्तर- मध्य भारत में शीत लहर की चेतावनी

Featured Video Of The Day
Kanpur में 'Love Jihad' का खौफनाक मामला! Facebook Friend बना ‘Baby Raja’, सच्चाई जानकर उड़े होश
Topics mentioned in this article