दिल्ली के अलीपुर में स्थित एक पेंट फैक्ट्री में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई. आग में करीब 11 लोगों की झुलसकर मौत हो गई. इसके अलावा तीन लोग आग में गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन लोगों की मौत हुई है, वो सभी पेंट के गोदाम में काम कर रहे थे. दमकल की 22 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा कि शाम 5.25 बजे आग लगने की सूचना मिली जिसमें दमकल की 22 गाड़ियों को तैनात किया गया. उन्होंने बताया कि रात करीब नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. पुलिस के मुताबिक, कारखाने में विस्फोट के बाद आग लगी.
एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अलीपुर के दयालपुर मार्केट स्थित फैक्ट्री के परिसर से तीन लोगों के जले हुए शव बरामद किए गए.
बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक पेंट कारखाने में बृहस्पतिवार शाम आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अलीपुर के दयालपुर बाजार स्थित कारखाने के परिसर से सात लोगों के जले हुए शव बरामद किए गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजकर 25 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और दमकल की 22 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया. उन्होंने बताया कि रात करीब नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक विस्फोट के साथ कारखाने में आग लग गई. एक अधिकारी ने कहा, "मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई हैं."
ये भी पढ़े :-