मिस्र के राष्ट्रपति से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात की, रक्षा सहयोग बढ़ाएंगे दोनों देश

मिस्र (Egypt) की यात्रा पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सोमवार को काहिरा में वहां के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी से मुलाकात की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रक्षा मंत्री ने कहा कि मिश्र अफ्रीका में भारत का महत्वपूर्ण व्यापारिक साझीदार है. 
नई दिल्ली:

मिस्र (Egypt) की यात्रा पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सोमवार को काहिरा में वहां के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी से मुलाकात की. मिस्र के राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध काफी पुराने और समय की कसौटी पर परखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग ने बड़ा आयाम हासिल किया है. साथ ही रक्षा क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होना बड़ी उपलब्धि है. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने सैन्य सहयोग को और मजबूत बनाने, संयुक्त प्रशिक्षण , उपकरणों के सह उत्पादन और रखरखाव पर जोर देने पर सहमति व्यक्त की. उन्होंने कुछ मामलों में सह उत्पादन के बारे में चर्चा करने की जरूरत पर भी बल दिया.

श्री सिंह ने आतंकवाद के खिलाफ मजबूत रुख अपनाने के लिए मिश्र की सराहना की. राष्ट्रपति ने कहा कि आतंकवाद के खतरे का मुकाबला करने के लिए दोनों देशों को अपनी विशेषज्ञता तथा अनुभव का आदान प्रदान करना चाहिए. रक्षा मंत्री ने कहा कि मिश्र अफ्रीका में भारत का महत्वपूर्ण व्यापारिक साझीदार है और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
SCAORA Cricket Premiere League: CJI Sanjiv Khanna का क्रिकेट पिच पर दिखा Batsman वाला अंदाज़ | SC
Topics mentioned in this article