रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

राजनाथ ने ट्वीट में लिखा, 'मुझे आज कोरोना संक्रमित पाया गया है हालांकि लक्षण बेहद हल्‍के हैं. मैं इस समय होम क्‍वारंटाइन हूं. जो हाल ही में मुझसे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी भी टेस्‍ट कराने और खुद को आइसोलेट करने का आग्रह करता हूं.  '

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्‍होंने सोमवार को एक ट्वीट करके यह जानकारी दी. राजनाथ ने ट्वीट में लिखा, 'मुझे आज कोरोना संक्रमित पाया गया है हालांकि लक्षण बेहद हल्‍के हैं. मैं इस समय होम क्‍वारंटाइन हूं. जो हाल ही में मुझसे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी भी टेस्‍ट कराने और खुद को आइसोलेट करने का आग्रह करता हूं.  '

गौरतलब है कि हाल में कई राजनेता कोविड पॉजिटिव हुए हैं, इसमें दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु से बीजेपी नेता खुशबू सुंदर, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला व दीपेंद्र हुड्डा शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Himachal Landslide | Weather Update | MNS | PM Modi | India Maldives | Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article