पीठ में दर्द की शिकायत के बाद AIIMS में भर्ती हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह की स्थिति फिलहाल स्थिर है. पीठ में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती करवाया गया था. एम्स में न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट में उनका इलाज करवाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गुरुवार को AIIMS में भर्ती कराया गया है. उन्हें गुरुवार दोपहर पीठ में दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अभी उनकी स्थिति स्थिर है. उनका एम्स के न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट में इलाज किया जा रहा है.

रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह का 10 जुलाई (बुधवार) को जन्मदिन था. पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री समेत कई लोगों ने उन्हें सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई दी थी. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री को देश भर से कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बधाई दी थी. 

रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह की स्थिति फिलहाल स्थिर है. पीठ में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती करवाया गया था. एम्स में न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट में उनका इलाज करवाया जा रहा है. न्यूरो सर्जन डॉ. अमोल रहेजा उनका इलाज कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra News: नागपुर-चंद्रपुर 204 किलोमीटर हाईवे को मिली मंजूरी | Nagpur-Chandrapur Highway
Topics mentioned in this article