राजस्थान के पोखरण में सेना की मिसाइल मिसफायर होने के बाद खेतों में गिरा.
जैसलमेर:
राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर से सेना से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है. राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) में पोखरण रेंज में सेना की एक इकाई फील्ड फायरिंग अभ्यास कर रही थी, तभी मिसाइल (Missile)मिसफायर होने का मामला सामने आया. भारतीय सेना के अधिकारियों के अनुसार, मिसाइल में उड़ान के दौरान विस्फोट हो गया, लेकिन मलबा आसपास के खेतों में गिर गया. सेना ने कहा कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. मामले की जांच शुरू की गई है. भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा, "किसी भी कर्मियों और संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस मुद्दे की जांच की जा रही है."
विस्तृत जानकारी की अभी प्रतीक्षा है.
यह भी पढ़ें :
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का Trump पर तीखा हमला: 'पहलगाम का मास्टरमाइंड ट्रंप के साथ लंच करता है..' | Parliament