जोधपुर में रसोई गैस सिलेंडर फटने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हुई

भुंगरा गांव में बृहस्पतिवार को दोपहर में सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ था और घर में आग लग गई थी

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जोधपुर में एक विवाह के दौरान गैस सिलेंडर से विस्फोट होने की घटना हुई थी.
जोधपुर:

राजस्थान में जोधपुर के एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर फटने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को सात हो गई. अधिकारियों ने बताया कि शेरगढ़ अनुमंडल के भुंगरा गांव में बृहस्पतिवार दोपहर को सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ था और घर में आग लग गई थी. इससे 52 लोग घायल हो गए थे.

एमजी अस्पताल के ‘बर्न वार्ड' में शुक्रवार को तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई.ये लोग बुरी तरह झुलस गए थे.

अस्पताल के अधीक्षक राजश्री बेहरा ने बताया कि बृहस्पतिवार को झुलसे हुए 52 लोगों को अस्पताल लाया गया था. बेहरा ने कहा, ‘‘उनमें से कुछ गंभीर हालत में हैं. झुलसे हुए पांच लोग अब तक दम तोड़ चुके हैं.''

उन्होंने कहा कि जो लोग गंभीर हालत में हैं वे 70 फीसद से अधिक झुलसे हुए हैं.झुलसे लोगों में दुल्हा सुरेंद्र सिंह एवं उसके माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं.

इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को जोधपुर का दौरा किया एवं अस्पताल में उपचाररत झुलसे हुए लोगों से भेंट की. उनके साथ अधिकारी भी थे. मुख्यमंत्री ने उन्हें बेहतर उपचार का आश्वासन दिया. गहलोत ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मैं यहां उन्हें देखने आया हूं और मैंने सरकार की ओर से उन्हें सभी सहयोग का आश्वासन दिया है.''

बाद में उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि तथा झुलसे हुए लोगों के लिए चिरंजीवी योजना के तहत पांच लाख रुपये के मुफ्त इलाज के लिए एक लाख रुपये की घोषणा की.

Advertisement

उन्होंने पुलिसकर्मी डुंगर सिंह के लिए समयपूर्व प्रोन्नति की घोषणा की क्योंकि वे जलते हुए घर में घुस गये थे और जलते सिलेंडर को बाहर निकाला था ताकि और लोग हताहत ना हों.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी अस्पताल गए और उन्होंने झुलसे लोगों एवं उनके परिवार के सदस्यों से भेंट की. उन्होंने आश्वासन दिया कि जिस किसी को और अच्छे उपचार के लिए अन्यत्र ले जाने की जरूरत होगी, उसे विमान से ले जाया जाएगा.

Advertisement

जोधपुर (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल कयाल ने बताया कि दूल्हे सुरेंद्र सिंह के घर मेहमान एकत्र हुए थे और उनके लिए खाना बन रहा था, तभी मकान के भंडार कक्ष में रखे एक सिलेंडर में गैस रिसाव के बाद आग लग गई और विस्फोट हो गया.

उन्होंने बताया कि इस घटना में दो बच्चों रत्न सिंह (पांच) और खुशबू (चार) की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India
Topics mentioned in this article