हाईस्पीड इंटरनेट के लिए स्टारलिंक से डील : जानें इसके फायदे और कहां फंसेगा पेंच

दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल और जियो ने भारत में अपने ग्राहकों को स्टारलिंक की उच्च गति वाली इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की उपग्रह कंपनी स्पेसएक्स के साथ साझेदारी की है. इस डील के क्या मायने हैं और इससे ग्राहकों को क्या फायदा होगा, जानते हैं टेलीकॉम विशेषज्ञ संदीप बुड़की से...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्टारलिंक से एयरटेल और जियो की डील
  1. पहले तार से इंटरनेट आता था, जिसमें मॉडम वगैरह लगता था. अब यही सुविधा सैटेलाइट के जरिए मिलेगी.
  2. अगर मौसम में कुछ गड़बड़ी आती है तो फिर रुकावट के लिए खेद हो सकता है, क्योंकि सैटेलाइट से खराब मौसम में कुछ बाधाएं आती हैं
  3. रिमोट इलाकों में भी, जहां भी आसमान साफ  रहेगा वहां इंटरनेट की सुविधा मिलेगी
  4. इंटरनेट की स्पीड तो अभी के मुकाबले काफी तेज होगी, लेकिन ये इस बात पर भी निर्भर करेगा कि आप किस तरह का पैकेज लेते हैं.
  5. मैं अगर आम भाषा में कहूं तो शादी की तस्वीर को आप ज्यादा तेजी से अपने रिश्तेदारों को भेज सकेंगे और फेसबुक पर अपलोड कर सकेंगे.
  6. स्टारलिंक को अभी सरकार से मंजूरी मिलना बाकी है, क्योंकि सैटेलाइट के इस्तेमाल के लिए सरकार की मंजूरी चाहिए.स्टारलिंक ने पहले भी कोशिश की थी और अकेले आना चाहता था, लेकिन तब उसे सरकार ने मंजूरी नहीं दी थी.
  7. इस बार भारत की दो सबसे बड़ी मोबाइल सेवा कंपनियों के साथ समझौता हुआ है, तो उम्मीद है कि सरकार की मंजूरी मिलेगी.
  8. अभी भी आप जैसे ही भारत के एयरस्पेस से बाहर जाते हैं तो कई एयरलाइंस कंपनियां इंटरनेट सेवाएं देती हैं, लेकिन सैटेलाइट सेवा आने के बाद अब भारत में भी हवाईजहाजों में इंटरनेट की सुविधा मिलेगी और आप इंस्टाग्राम से जुड़े रह सकेंगे.
  9. अभी जो बाकी देशों में है तो ये आम इंटरनेट सेवा से ज्यादा महंगा है तो यहां भी थोड़ा महंगा जरूर रहेगा, लेकिन अभी से इस पर कुछ कहना मुश्किल है, क्योंकि मुझे पक्का विश्वास है कि जियो और एयरटेल लोगों को अपनी तरफ से सस्ता करके देंगी.
  10. थोड़ा डेटा सुरक्षा का मसला जरूर है, क्योंकि चारों तरफ हमारे दुश्मन देश हैं, जैसे एक तरफ पाकिस्तान और चीन है तो दूसरी तरफ बांग्लादेश है. सरकार जब अंतिम मंजूरी देगी तो इन बातों का ख़्याल ज़रूर रखेगी.
Featured Video Of The Day
Corona Update: देश में COVID 19 के मामलों में तेजी से इजाफा | BREAKING NEWS | NDTV India
Topics mentioned in this article