Attack on Congress MP: भीड़ से घिरे कांग्रेस सांसद, धक्का-मुक्की करते लोग, खुद की और सांसद की जान बचाने की कोशिश में जुटे पुलिस के जवान... ये पूरा माजरा गुरुवार को असम से सामने आया. जहां कांग्रेस के सांसद पर भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले के दौरान सांसद अपने बेटे के साथ थे. भीड़ के हमले के दौरान जब सांसद और उनके बेटे ने स्कूटी से भागने की कोशिश की, तो एक शख्स ने उनपुर बैट से उनपर हमला कर दिया. जिससे सांसद स्कूटी से गिर गए. बाद में सांसद की सुरक्षा में तैनात जवानों ने हवाई फायर कर सांसद की जान बचाई.
मामला असम के नगांव जिले के रूपोही का है. जहां गुरुवार को कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन और उनके बेटे पर भीड़ ने हमला कर दिया. सांसद पर भीड़ के हमले का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पूरा घटनाक्रम दिख रहा है.
मीटिंग में जा रहे थे सांसद, तभी हुआ हमला
मिली जानकारी के अनुसार सांसद पर भीड़ ने उस समय हमला किया जब वो पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि हमले में शामिल लोगों के चेहरे काले कपड़े से ढके थे. जब सांसद के निजी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया.
10 लाख वोटों के अंतर से जीते थे रकीबुल हुसैन
रकीबुल हुसैन असम की धुबरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद हैं. उन्होंने 10 लाख से अधिक वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की थी. सांसदी से पहले रकीबुल हुसैन पिछले 23 साल से सामागुरी विधानसभा से जीतते आए हैं. हालांकि रकीबुल के सांसद बनने के बाद सामागुरी में हुए उपचुनाव में रकीबुल के बेटे को हार का सामना करना पड़ा था. फिलहाल पुलिस सांसद पर हुए हमले के मामले की जांच कर रही हैं.
यह भी पढ़ें - कल मां की अंत्येष्टि, आज शपथ... जानिए कौन हैं दिल्ली के नए मंत्री पंकज सिंह