फरीदाबाद: बीके हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखे महिला के शव की पहचान के लिए बढ़ाई गई समय सीमा

फरीदाबाद पुलिस द्वारा मृतक महिला की पहचान के लिए दिल्ली, गुड़गांव, रेवाड़ी, पलवल, अलीगढ़ इत्यादि आसपास के एरिया में इश्तिहार छपवाकर भेजे गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फरीदाबाद (हरियाणा):

फरीदाबाद के बीके हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखे अज्ञात महिला के शव की पहचान के लिए समय सीमा बढ़ा दी गई है. मृतक महिला की पहचान बताने वाले को फरीदाबाद पुलिस की तरफ से ₹25000 का नकद इनाम दिया जाएगा. वहीं सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. मृतक महिला की पहचान के लिए पुलिस ने यूआइडीएआइ को पत्र लिखा है. महिला के फिंगरप्रिंट और यूआइडीएआइ के माध्यम से उसकी पहचान करने में मदद मिलेगी.

पुलिस द्वारा लापता व्यक्तियों की जानकारी के लिए बनाई गई वेबसाइट पर 22 महिलाओं की पहचान की गई है, जिसमें उनके हाथ पर RM गुदा हुआ है लेकिन मृतक महिला की इसमें पहचान नहीं हुई है.

फरीदाबाद पुलिस द्वारा मृतक महिला की पहचान के लिए दिल्ली, गुड़गांव, रेवाड़ी, पलवल, अलीगढ़ इत्यादि आसपास के एरिया में इश्तिहार छपवाकर भेजे गए हैं.

पुलिस का कहना है कि मृतक महिला की पहचान और आरोपी की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच, थाना पुलिस और मिसिंग सेल सहित सात टीमें काम कर रही है. पुलिस को सूत्रों से अहम सुराग मिले हैं, जिनपर स्टडी किया जा रहा है. इस केस में जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है.
 

Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: LG ने ED को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी, AAP और BJP ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article