- अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की चार गर्लफ्रेंड्स थीं, जिनमें बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी का नाम भी शामिल है.
- दिल्ली के काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी की प्रेम कहानी पुलिस से छिपकर शुरू हुई और उनकी शादी 2024 में हुई.
- हाजी मस्तान की सोना नाम की बॉलीवुड अभिनेत्री से प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई बनी है.
वो भले मौत का सौदागर था लेकिन उसके दिल में भी मोहब्बत जिंदा थी... देश के कई बड़े नामी डॉन की कुछ ऐसी ही कहानी है. ये वही डॉन हैं जिनके नाम से भी अच्छे-अच्छों की सांस फूलने लगती थी. लेकिन आपको शायद ही पता हो कि ये डॉन भी किसी एक के सामने ना सिर्फ सर झुकाते थे बल्कि उनके लिए शिद्दत से प्यार भी महसूस करते थे. ऐसे डॉन के लिए वो शख्स कोई और नहीं बल्कि उनकी माशूका थी. गर्लफ्रेंड डे के मौके पर आज हम आपको देश के ऐसे ही कुछ बड़े डॉन और उनकी प्रेम कहानी से रूबरू कराने जा रहे हैं...
इस लिस्ट में सबसे ऊपर है अंडरवर्लड दाऊद इब्राहिम
दाऊद इब्राहिम अपने काले कारनामों के लिए पूरी दुनिया में चर्चित है. आज भी कई मुल्कों की पुलिस की उसकी तलाश में है. अंडरवर्ल्ड में आज भी उसके नाम की तूती बोलती है. दाऊद इब्राहिम के नाम पर अच्छे-अच्छों की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है. कहा जाता है कि दाऊद इब्राहिम की माशूका ही वो औरत है जिसके आगे अंडरवर्ल्ड डॉन की बोलती बंद हो जाती है. ये अलग बात है कि अंडरवर्ल्ड डॉन का दिल एक दो बार नहीं बल्कि चार बार अलग-अलग लड़कियों पर आया. बताया जाता है कि दाऊद इब्राहिम की गर्लफ्रेंड की लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी का भी नाम शामिल है. दाऊद इब्राहिम पर मंदाकिनी का जादू इतना चला कि नब्बे के दशक में जब दाऊद दुबई में रहने लगा था तो अक्सर मंदाकिनी दाऊद से मिलने दुबई जाया करती थी. वही दोनों की दोस्ती और प्यार परवान चढ़ा. अक्सर दोनों साथ-साथ वक्त बिताते नजर आते. दोनों की क्रिकेट ग्राउंड में बैठे तस्वीरें भी सामने आई. दाऊद इब्राहिम की दूसरी गर्लफ्रेंड में अनिता अयूब, महविश हयात और सुजाता का भी नाम आता है.
काला जठेड़ी और अनु की कहानी भी खूब रही सुर्खियों में
दिल्ली-एनसीआर में काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी की प्रेम कहानी खासी चर्चित है. इस प्रेम कहानी की शुरुआत 2020 में उस समय हुई थी जब दोनों पुलिस से छिपे फिर रहे थे. अनुराधा जिसे अनु के नाम से जाना है अपने इलाके में लेडी डॉन के नाम से भी जानी जाती है. अनु की 2021 में काला जठेड़ी से मुलाकात हुई. उनकी मुलाकात तब हुई जब वे दोनों अलग-अलग कारणों से पुलिस से भाग रहे थे. अनुराधा पहले से ही एक कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के साथ जुड़ी हुई थी. इन दोनों ने 2024 में शादी की. दिल्ली में इन दोनों डॉन की शादी हुई और इस शादी में दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए.
हाजी मस्तान और सोना की प्रेम कहानी
60 और 70 के दशक में हाजी मस्तान को मुंबई में स्मगलिंग का किंग कहा जाता था. उसके नाम से अच्छे-अच्छे लोग खौफ खाते थे. हाजी मस्तान को सोना नाम की बॉलीवुड अभिनेत्री से प्यार हुआ और कई सालों तक एक दूसरे के साथ रिलेशन में रहने के बाद हाजी मस्तान ने सोना से शादी कर ली. आपको बता दें कि हाजी मस्तान की प्रेम कहानी पर ही बॉलीवुड में वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई के नाम से एक फिल्म भी बनी है.
मोनिका बेदी के लिए पहली पत्नी को दिया था तलाक
अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम और बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका बेदी की लव स्टोरी के बारे किसे नहीं पता, लेकिन ये बात कम ही लोगों को पता है कि इन दोनों की लव स्टोरी बेहद अलग है. अबू सलेम की जिंदगी में मोनिका बेदी जिस समय आई उस दौरान वह शादीशुदा था. उस दौरान अबू की पत्नी समीरा मुंबई में रहती थी. इनका एक बेटा था लेकिन बॉलीवुड की इस हॉट हीरोइन ने अबू सलेम के दिल में ऐसी जगह बनाई कि उसने समीरा को तलाक दे दिया. बताया जाता है कि मुंबई हमलों के बाद अबू सलेम दुबई शिफ्ट हो चुका था. इसी दौरान एक कार की प्रदर्शनी के दौरान उसकी मुलाकात मोनिका बेदी से हुई. इसके बाद अक्सर दोनों का मिलना-जुलना लगातार जारी रहा था. मोनिका अबू सलेम से मिलने के लिए खास तौर पर दुबई जाती थी. अबू सलेम और मोनिका बेदी का रिश्ता 2002 में टूट गया. ये दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे. कहा तो यहां तक जाता है कि अबू सलेम ने मोनिका बेदी को बॉलीवुड में एक बड़ा ब्रेक दिलाने का वादा किया था. अबू सलेम से रिश्ते में रहते हुए मोनिका बेदी ने कई बड़ी फिल्मों में काम भी किया था.
श्रीप्रकाश शुक्ला की वो प्रेम कहानी जिसकी वजह से गई उसकी जान
उत्तर प्रदेश में 90 का दशक और श्रीप्रकाश शुक्ला की दहशत, एक दूसरे का पर्याय बन चुके थे. गोरखपुर से निकला ये लड़का देखते ही देखते बड़ा डॉन बन चुका था.डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला का नाम इतना बड़ा हो गया था कि उसके सामने अच्छे-अच्छे लोग सिर झुका लेते थे, लेकिन फिर डॉन की जिंदगी में उस माशूका की एंट्री हुई, जिसने उसे दीवाना बना दिया. कहा तो यहां तक जाता है कि श्रीप्रकाश शुक्ला अपनी गर्लफ्रेंड के प्रेम में इस कदर फंसे की आगे जाकर उनकी मौत की वजह भी काफी हद तक वही बनी.
उस दौर में जब मोबाइल फोन रखना कोई आम बात नहीं थी, श्रीप्रकाश शुक्ला ने उस समय अपनी गर्लफ्रेंड को एक महंगा फोन लेकर दिया था. श्रीप्रकाश शुक्ला की गर्लफ्रेंड का नाम वसुंधरा था. कहा जाता है कि पुलिस उसकी गर्लफ्रेंड के फोन को ट्रेस कर श्रीप्रकाश शुक्ला तक पहुंची थी. श्रीप्रकाश शुक्ला को वसुंधरा से इस कदर मोहब्बत थी कि उसके एक इशारे पर कुछ भी करने को तैयार हो जाता था, लेकिन जब पुलिस श्रीप्रकाश शुक्ला तक पहुंची उसके बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड से आखिरी बार मिल तक नहीं पाया था.