जनरल बिपिन रावत को बेटियों और नाती ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

जनरल बिपिन रावत ( Bipin Rawat) को उनकी बेटियों कृतिका और तारिणी ने राजधानी दिल्‍ली में पुष्‍पांजलि अर्पित की. बुधवार को हुए हादसे में जनरल रावत, उनकी पत्‍नी मधुलिका रावत सहित13 लोगों की मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

जनरल बिपिन रावत को उनकी बेटियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए

नई दिल्‍ली:

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले सीडीएस, जनरल बिपिन रावत ( Bipin Rawat) को उनकी बेटियों कृतिका और तारिणी ने राजधानी दिल्‍ली में पुष्‍पांजलि अर्पित की. बुधवार को हुए इस हादसे में जनरल रावत, उनकी पत्‍नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार सुबह 11 बजे से जनरल रावत और उनकी पत्नी के शवों को उनके परिवार, दोस्तों और जनता के अंतिम दर्शन के लिए उनके दिल्ली स्थित घर पर रखा गया था.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की. जनरल रावत को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उत्‍तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी, कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खडगे, हरीश रावत, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, डीएमके नेता ए राजा और कनिमोई भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने हादसे में शहीद हुए लोगों को बृहस्पतिवार को पालम हवाई अड्डे पर श्रद्धांजलि दी थी. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु पर दुख जताया और भारत सरकार व शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई है. देउबा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी तथा कई अन्य रक्षा अधिकारियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु से काफी दुख हुआ है. शोक संतप्त परिवार और भारतीय शस्त्र सेनाओं के प्रति मेरी संवदेना है. ''

Advertisement
Topics mentioned in this article