उत्तर प्रदेश के भदोही में दलित ट्रैक्टर चालक की पीट-पीटकर हत्या, चार के खिलाफ FIR

पुलिस अधीक्षक ने बताया इस मामले में जय शंकर पांडेय और तीन अज्ञात की खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने जय शंकर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने जय शंकर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है. (सांकेतिक तस्वीर)
भदोही (उत्तर प्रदेश):

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के कोइरौना इलाके में शुक्रवार को एक दलित ट्रैक्टर चालक की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में एक नामजद और तीन अज्ञात सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया शुक्रवार शाम करीब 7 बजे कोइरौना थाना इलाके के बेरवा पहाड़पुर गाँव में नशे की हालत में तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर पर पुवाल लाद कर जा रहा मुंशी गौतम (30) एक स्पीड ब्रेकर पर संतुलन कायम नहीं रख सका और ट्रैक्टर एक साइकिल सवार पर चढ़ गया.

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद मुंशी गौतम ने और तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाया तो वह अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया. इस दौरान गौतम नीचे गिर गया तभी उसका पीछा कर रही भीड़ ने उसे पीटना शुरू कर दिया. कुमार के अनुसार उसे घायल हालत में सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया इस मामले में जय शंकर पांडेय और तीन अज्ञात की खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने जय शंकर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.

मृतक मुंशी गौतम के पिता चंद्रजीत गौतम ने आरोप लगाया है कि भीड़ ने उसके बेटे को पेड़ से बाँध कर पीटा जिससे उसकी मौत हुई. पुलिस अधीक्षक ने पेड़ से बाँध कर पीटे जाने की बात से इंकार किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका