महाराष्ट्र में रोजाना कोविड मामले घटकर 6,436 हुए, 24 की मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) में  कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी आ रही है. सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,436 नए मामले दर्ज किए गए जिससे जाहिर होता है कि एक दिन पहले की तुलना में इनमें 3,230 की गिरावट आई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
महाराष्ट्र में अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या बढ़कर 7,56,55,012 हो गई.
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में  कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी आ रही है. सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,436 नए मामले दर्ज किए गए जिससे जाहिर होता है कि एक दिन पहले की तुलना में इनमें 3,230 की गिरावट आई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान 24 और कोविड मरीजों की मौत हो गई. विभाग के मुताबिक इस दौरान 18,423 कोविड मरीज ठीक भी हुए. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 78,10,136 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,43,098 हो गई.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 11,394 नए मामले, 68 मरीजों की मौत

बुलेटिन के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 75,57,034 हो गई है. राज्य में फिलहाल कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,06,059 है. रविवार को राज्य में 9,666 नए मामले मिले थे और 66 कोविड मरीजों की मौत हुई थी.

विभाग के अनुसार राज्य में वायरस के ओमीक्रोन प्रकार से संक्रमित कुल 3,334 रोगियों का पता चला है, जिनमें से 2,023 को जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गई है. राज्य में कोरोना वायरस मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है, जबकि ठीक होने की दर 96.76 प्रतिशत है. राज्य में वर्तमान में 6,73,875 लोग घर पर रहते हुए पृथकवास में हैं और 2,383 लोग संस्थागत पृथकवास में हैं.

Advertisement

Coronavirus India Updates : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.49 लाख मामले, 13 फीसद की कमी 

Advertisement

बुलेटिन में कहा गया है कि 24 घंटों में 1,00,124 नमूनों की कोविड जांच के साथ महाराष्ट्र में अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या बढ़कर 7,56,55,012 हो गई. पुणे में 1,744 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद नासिक (1643), नागपुर (1039), मुंबई (730), औरंगाबाद (464), कोल्हापुर (328), लातूर (283) और अकोला क्षेत्र में 205 नए मामले मिले.

Advertisement

कोरोना केस में कमी के बीच महाराष्ट्र में फिर खुले स्कूल, गरीब छात्रों को मिली राहत

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bollywood में क्या चल रहा है खास, देखते है Entertainment की TOP-5 खबरें | Shah Rukh Khan
Topics mentioned in this article