साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत, मुंबई की फेमस डॉक्टर चला रहीं थीं कार

एक चश्मदीद ने पहले बताया था, ‘‘कार एक महिला चला रही थी जिसने बांयी तरफ से दूसरी गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खोकर कार सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई.’’

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दो घायलों को गाड़ी से निकालकर एक एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया.
मुंबई:

मुंबई के पास पालघर में जिस मर्सिडीज कार के रविवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से टाटा सन्स के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी उसे मुंबई की एक जानीमानी स्त्रीरोग विशेषज्ञ चला रही थीं. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि कार तेज रफ्तार में थी और चालक ने गलत दिशा (बांये से) से एक दूसरी गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश की थी.

अधिकारी ने बताया कि मुंबई से करीब 120 किलोमीटर दूर अपराह्न करीब तीन बजे हुए सड़क हादसे में स्त्रीरोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (55) और उनके पति डेरियस पंडोले (60) बच गए. वहीं, मिस्त्री (54) और डेरियस के भाई जहांगीर पंडोले की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मिस्त्री और जहांगीर पिछली सीटों पर बैठे थे, वहीं डेरियस अगली सीट पर थे और गाड़ी अनाहिता चला रही थीं. 

एक चश्मदीद ने पहले बताया था, ‘‘कार एक महिला चला रही थी जिसने बांयी तरफ से दूसरी गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खोकर कार सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई.'' सड़क किनारे ही एक गैराज में काम करने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने एक मराठी टेलीविजन चैनल से कहा, ‘‘हम दुर्घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन गाड़ी या घायलों को नहीं छुआ. 10 मिनट में मदद पहुंच गई और दो घायलों को गाड़ी से निकालकर एक एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. दो अन्य की मौत हो चुकी थी.''

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- जम्मू-कश्मीर के लोग मेरी पार्टी का नाम और झंडा तय करेंगे : गुलाम नबी आजाद

-- PM मोदी ने नफरत फैलाकर भारत को कमजोर किया, अब हमें जनता के बीच जाना है : राहुल गांधी
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Goa Stampede: शिरगांव मंदिर में लैराई जात्रा के दौरान एक अफवाह ने मचाई भगदड़, क्या है पूरा सच ?