साइरस मिस्त्री केस में अनाहिता के खिलाफ FIR दर्ज, लेन चेंज करते समय कार से खो दिया था बैलेंस

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के एक्सीडेंट मामले में पुलिस का कहना है कि मामले में डॉ. अनाहिता पंडोले के पति का बयान दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अचानक लेन बदलने के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें अनाहिता कार को कंट्रोल नहीं कर पाईं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
हादसे में साइरस मिस्त्री और अनाहिता के भाई जहांगीर की मौत हो गई थी.

पालघर. टाटा ग्रुप (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) के एक्सीडेंट मामले में महाराष्ट्र की पालघर पुलिस ने अनाहिता पंडोले के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 4 सितंबर को जब मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर ये हादसा हुआ, उस वक्त अनाहिता पंडोले ही कार चला रही थीं. उस समय मर्सिडीज कार (Mercedes car) में साइरस मिस्त्री, अनाहिता पंडोले (Anahita Pandol) के पति डेरियस पंडोले और डेरियस के भाई जहांगीर पंडोले भी बैठे थे. दुर्घटना में जहांगीर पंडोले और साइरस मिस्त्री की मौत हो गई थी, जबकि अनाहिता और उनके पति को गंभीर चोटें आईं थीं.

यह हादसा इतना ज्यादा भयावह था कि गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए थे. पुलिस का कहना है कि मामले में डॉ. अनाहिता पंडोले के पति का बयान दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अचानक लेन बदलने के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें अनाहिता कार को कंट्रोल नहीं कर पाईं. 

अभी अनाहिता का बयान दर्ज होना बाकी
अनाहिता के पति डेरियस पिछले दिनों ही ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी अनाहिता कार ड्राइव कर रही थीं और तभी ये हादसा हुआ. डेरियस के बयान के बाद पालघर पुलिस ने रैश ड्राइविंग समेत कई धाराओं के तहत अनाहिता पंडोले के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, अनाहिता अभी भी अस्पताल में ही हैं और उनका इलाज चल रहा है. पुलिस अभी तक उनका बयान भी दर्ज नहीं कर सकी है. खबर के मुताबिक, अनाहिता पंडोले के पति डेरियस पंडोले का इलाज मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

हादसे में हुई थी साइरस मिस्त्री और जहांगीर की मौत
अनाहिता के पति डेरियस ने पुलिस को बताया, 'घटना वाले दिन अनाहिता ने हाईवे पर लेन चेंज करने की कोशिश की, तभी सूर्या नदी के पास लेन आपस में मर्ज हो रही थी. जैसे ही अनाहिता ने लेन चेंज की तो उनके सामने एक ट्रक चल रहा था. अचानक ऐसा होने के चलते उन्होंने कंट्रोल खो दिया. मर्सिडीज कार हाईवे पर बने पुल से टकरा गई.' इस हादसे में साइरस मिस्त्री और जहांगीर की मौत हो गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 

साइरस मिस्त्री की कार एक्सीडेंट मामले में मर्सिडीज ने सौंपी अंतरिम रिपोर्ट, जानें क्या कहा गया

साइरस मिस्त्री की विनम्रता याद रहेगी! ढाबे में ड्राइवर के साथ खाट पर बैठकर खाया था खाना, पुरानी तस्वीर वायरल

Advertisement

कैसे हुआ साइरस मिस्त्री का एक्सीडेंट? सड़क सुरक्षा पर उठने लगे सवाल

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: Ghazipur Border पर रोका गया Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi का काफिला